पारिजात वृक्ष के समक्ष किया दीप प्रज्जवलन ललितपुर सेवा ग्रुप ने किया आयोजन
ललितपुर। ललितपुर सेवा ग्रुप रजि. ने पारिजात के वर्षों के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ग्रुप सदस्य, समाजसेवी, पत्रकार बंधु, समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करने के उद्देश्य से दीप जलाए। कार्यक्रम में सर्वेश्वर धाम के महंत सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल को समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देने वाली महत्वपूर्ण गतिविधि बताया। दीप प्रज्जवलन के दौरान वातावरण में एक अद्वितीय धारा का संचार हुआ, जिससे सभी ने मिलकर एकता और समृद्धि की कामना की। ललितपुर सेवा ग्रुप के सदस्य इस आयोजन के माध्यम से समाज में आपसी सहयोग पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रेम को बढ़ावा देने की दिशा में अपने प्रयासों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्रुप सर्वेश्वर धाम महंत जी कृष्णागिरी ने इन पेड़ों के महत्व के बारे में बताया एवं इन पेड़ों के नीचे दीप जलाकर जो भी इक्छा करते हैं वह पूरी होती है। सुनील चौबे ने सभी से अपील की कि वे अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें और एकजुट होकर समाज की सेवा करें। अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा ने जिलाधिकारी के प्रयास से ही पारिजात ट्री टूरिस्ट प्लेस बनाये जाने पर उनके इस कार्य की सराहना की। इस दीप प्रज्वलन समारोह ने न केवल ललितपुर के लोगों को एकजुट किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए छोटे-छोटे कदम कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इस कार्यक्रम ने सभी के दिलों में एक नई आशा और ऊर्जा का संचार किया, और यह निश्चित रूप से ललितपुर सेवा ग्रुप के समाजसेवी प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा। अंत में हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया। सर्वेश्वर धाम महंत श्रीकृष्ण गिरी गोस्वामी, रविंद्र दिवाकर, सुनील चौबे, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, आधार यादव, अनूप ताम्रकार, बृजेंद्र सिंह गौर, मनीष जैन मंगू, विजयपाल सिंह, मनोज वैद्य, दिग्विजय सिंह, शुभम कौशिक, भरत पटेल, मनोज श्रीवास्तव, मनोज जैन, शुभम देवलिया, आशीष तिवारी, दिव्यांश शर्मा आदि शामिल रहे। अंत में ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा के सभी का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
Times now bundelkhand