प्रशासन के मौसम के संबंध में एलर्ट जारी करने के बावजूद भी पेयजल और विद्युत विभाग द्वारा संज्ञान न लेने से जनता परेशान :- बु. वि. सेना

भीषण गर्मी में पेयजल और विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराने के लिए बु.वि.सेना ने उग्र आन्दोलन छेड़ने की दी चेतावनी ==============================ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में नगर की ध्वस्त विद्युत सप्लाई और पेयजल संकट के कारण मचे हाहाकार पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि हर साल गर्मियों के मौसम की शुरुआत होने पर बिजली और पेयजल की समस्यायें शुरू हो जाती हैं। इसके लिए दोनों विभाग के अधिकारियों को अपना होमवर्क पहले से करके रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इसी समय आंधी तूफान का मौसम होता है। ऐसे समय में बिजली के तारों के नजदीक पेड़ों की डालियों और टहनियों को काटकर बिजली के तारों को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि आंधी तूफान के मौसम में तारों के क्षतिग्रस्त होने से बचा जा सके। परंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों की अकर्मण्यता के चलते कल ललितपुर में आये आंधी तूफान से जगह जगह बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये जिसका खामियाजा रात भर बिजली न आने से जनता को भोगना पड़ा।
टीटू कपूर ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही प्रदेश सरकार की ओर से ललितपुर में मौसम खराब होने व आंधी तूफान का एलर्ट जारी किया गया था परंतु बिजली विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों ने इसका संज्ञान नही लिया। जिसका खामियाजा ललितपुर की निर्दोष जनता को भोगना पड़ा।
उन्होंने कहा कि ललितपुर जनपद उ. प्र. में सबसे ज्यादा विद्युत उत्पादन हब है तथा साथ ही प्राकृतिक जल के संचय के लिए सबसे अधिक बांध इसी जनपद में मौजूद हैं । परन्तु बिडम्बना है कि जहाँ एक ओर ये उपलब्धियाँ हमारे जनपदवासियों को पूरे प्रदेश में गौरवान्वित करती हैं तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग और जलसंस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों की अकर्मण्यता , उदासीनता के कारण भीषण शर्मिन्दगी का भी अहसास करा रही हैं । गर्मी के मौसम में भारी अघोषित विद्युत कटौती तथा कई दिनों , सप्ताह तो क्या महीनों तक नगर के विभिन्न मुहल्लों में अनियमित व पेयजल आपूर्ति के कारण नगरवासियों को खासी मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है । उन्होने कहा कि ललितपुर शहर की जनता बूंद बूंद पानी को तरस रही है । और जब कभी कुछ मिनटों के लिए पानी आता है स्वच्छ पानी की जगह गन्दा , बदबूदार पानी आता है जिसके कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ जाता है । इसके अलावा उन्होंने बिजली कटौती के सम्बन्ध में कहा कि ललितपुर जनपद में ऊपर से तो बिजली भरपूर आ रही है परन्तु स्थानीय विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जनपद और शहरवासियों को पूरी तरह बिजली नहीं मिल पा रही है । बिजली तारों और ट्रान्सफार्मरों के मेन्टीनेन्स नहीं होने के कारण आये दिन फाल्ट होते रहते हैं जिसके कारण अघोषित कटौती होती रहती है । शिकायत करने या लाईट न आने का कारण पूछने पर उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार किया जाता । जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अपने फोन बन्द किए रहते हैं उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की परेशानियों को गम्भीरता से लेकर विद्युत विभाग तथा पेयजल संकट को लेकर जल संस्थान उनका निराकरण करने हेतु अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले नही तो बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
बैठक में कदीर खां , विनोद साहू , भैय्यन कुशवाहा , गफूर खां , प्रेमशंकर गुप्ता, संजय चौहान, कमल विश्वकर्मा, संजू राजा, जगदीश झा, मिलन चौहान , रामप्रकाश झा , नंदराम कुशवाहा , प्रदीप पंडित, जगदीश, जानकी, भैय्यन कुशवाहा, मोहनलाल , प्रदीप साहू, अखिलेश राजपूत , प्रदीप साहू , कामता प्रसाद , रोहित कुमार, आदि मौजूद रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand