सहकार भारती के पदाधिकारियों ने सदस्य राज्य महिला आयोग को ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में दिया प्रार्थना पत्र

सहकार भारती
उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर
जिलाध्यक्ष
विभूति भूषण चौरसिया
जिला महामंत्री
कुंज बिहारी शर्मा
श्रीमति अर्चना पटेल, सदस्य राज्य महिला आयोग लखनऊ।
विषयः- ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के सम्वन्ध में प्रार्थना पत्र ।
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव प्रतिदिन नहीं होने के कारण ललितपुर के लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिदिन ललितपुर स्टेशन से उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विधार्थी एवं दैनिक मजदूरी के लिए मजदूर और व्यापार के लिए व्यापारी प्रतिदिन लगभग 700-800 लोगों का प्रतिदिन झाँसी आना व जाना होता है चूँकि समय पर गाड़ी ना होने के कारण लोगों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। ललितपुर से राजधानी लखनऊ के लिए गाड़ियों बहुत कम है राजधानी से जुड़े काम से लखनऊ जाना पड़ता है वर्तमान समय में ललितपुर से झाँसी और लखनऊ जाने के लिए सुबह 05:13 बजे से 10:11 बजे के मध्य कोई भी नियमित गाड़ी का ठहराव नहीं है। साप्ताहिक गाड़ी सं. 12107 (सीतापुर एक्सप्रेस) जो की मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को समय 08:11 बजे ठहराव है। लेकिन इसी समय 08:11 बजे गाड़ी सं. 12173 (उधोगनगरी एक्सप्रेस) सोमवार और बुधवार को ठहराव नहीं है जिसका ठहराव किया जाय ।
एवं 15066 (गोरखपुर एक्सप्रेस) का ठहराव नहीं जिसका ठहराव सुनिश्चित किया जाये ताकि ललितपुर के लोगों को झाँसी और लखनऊ जाने में परेशानी से राहत मिलेगी |
अतः सुबह 07:20 बजे मेमों गाड़ी का संचलन शुरु किया गया जो झाँसी आने का समय 10:45 बजे है। यह गाड़ी ललितपुर से झॉसी तक आने में 3 घंटे 25 मिनिट का समय दिया गया जबकि अन्य मेमो 2 घंटे का समय दिया गया गाड़ी का समय परिवर्तित कर झाँसी आने आगमन का समय 09:20 किया जाये ताकि झाँसी आने व जाने वाले लोगों को सुविधा हो सके
मांगी गयी गाड़ी-
गाड़ी नं और गाड़ी नाम
12173/12174 उधोग नगरी एक्स.
15066/15067 पनवेल एक्सप्रेस
11079/11080
ललितपुर से गुजरने का दिन डाउन
सोम, बुध ।
मंगल, बुध, गुरु. शनि, रवि ।
शुक्र
अप में
मंगल, गुरु ।
रवि, सोम, मंगल, गुरु, शुक्र
शनि ।
अतः रेलवे प्रशासन एवं सांसद जी उक्त समस्या पर सहानभूति पूर्वक विचार करने की कृपा करें जिससे ललितपुर की जनता आपकी बहुत-बहुत आभारी रहेगी आपकी महान कृपा होगी ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand