ललितपुरसामाजिक संगठन

स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश पत्रकार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णकांत सोनी हुए मनोनीत.

जनपद में हर्ष की लहर,स्वर्णकार बंधुओ ने दी बधाई.

ललितपुर-स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा कृष्णकांत सोनी द्वारा समाज के प्रति किये गए कार्यों एवं उनकी लगनशीलता,मेहनत को देखते हुए संस्था के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र वर्मा (मेरठ),राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा शंकर सिंह,राष्ट्रीय महासचिव उदय सोनी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी जीतू ने संयुक्त रूप से झांसी में हुई मीटिंग में कृष्णकांत सोनी को मनोनयन पत्र,शील्ड प्रदान कर कार्यभार सोपा.
कृष्णकांत सोनी ने कहा कि आप सभी ने मुझे प्रदेश में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोपी है,मैं इस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी लगन,मेहनत के साथ निर्वहन करुंगा.
इसके साथ ही स्वर्णकार बंधुओ के उत्थान एवं उनके विकास के लिए निरंतर आगे भी यूं ही कार्य करता रहूंगा.
जैसे ही यह खबर जनपद वासियों को हुई सुबह से ही नगर वासियों,स्वर्णकार बंधुओ,मित्रों, रिश्तेदारों का बधाई देने वालों का ताता लगा रहा.
उन्होंने कहा कि स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान स्वर्णकारों के हितों एवं उनके उत्थान के लिए सदेव कार्य करती रहेगी.

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button