ललितपुरसामाजिक संगठन

सभी धर्मो के धर्म गुरु बाल विवाह अभियान में सहयोग करें तभी सफलता मिलेगी- श्याम विहारी गुप्ता, अध्यक्ष, गो सेवा आयोग

ललितपुर।
बाल विवाह मुक्त झाँसी संकल्प समारोह के मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम विहारी गुप्ता ने कहा कि झाँसी जिले की 496 ग्राम पंचायतो के 814 गाँवो मे बुंदेलखंड सेवा संस्थान जन जागरूकता अभियान चलाएगा शासन प्रशासन का सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। सभी धर्मो के धर्म गुरु बाल विवाह अभियान में सहयोग करें तभी सफलता मिलेगी।

बुंदेलखंड सेवा संस्थान जल संरक्षण,नदी पूनर्जीवन, प्राकृतिक खेती आदिवासी बनवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए ललितपुर में सराहनीय प्रयास किया है। हजारों परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो दशक से संस्थान के सचिव बासुदेव सिंह के सरल स्वभाव व अच्छे कार्यों से भली भांति परिचित हूँ। बुंदेलखंड क्षेत्र में नदी पुत्र के रूप मे जाने जाते हैं।

बुंदेलखंड सेवा संस्थान झाँसी द्वारा आयोजित बाल विवाह मुक्त झाँसी संकल्प समारोह में धर्म गुरु आचार्य पंडित हरी ओम पाठक ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई एवं कानूनी अपराध है। संत, धर्मचार्य धर्मगुरु, पुरोहित, बुंदेलखंड सेवा संस्थान के लोक हितकारी अभियान के साथ जुड़ कर आगामी कुछ वर्षो में झाँसी को बालविवाह मुक्त बनायेंगे। श्री सिद्धांश्वर सिद्ध पीठ आश्रम पीतांबरा पीठ झाँसी मे आयोजित समारोह मे धर्म गुरु ने बताया कि भारत में विदेशी आक्रमण कारी जब आये तो सुन्दर बहू बेटियों पर अत्याचार किया अपहरण किया भारत में तभी से यह कुप्रथा प्रचलन में आई। देशवासी रात्रि में विवाह संपन्न करने लगे। भारत में बेटियां स्वयंबर करती थी अपनी पसंद का वर चुनती थीं। बालविवाह जैसी कुरीति को दूर करने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 भारत सरकार ने बनाया है। किन्तु शिक्षा साक्षरता जागरूकता के अभाव में ग्रामीण गरीब बालविवाह कर रहे है। सोशल मीडिआ मोबाइल भी किशोर पीढ़ी को गलत दिशा में ले जा रहा है। विसंगतियों को दूर करने के लिए बुंदेलखंड सेवा संस्थान के अभियान के साथ संत पुरोहित समाज सहयोग करेगा एवं कुछ वर्षो में झाँसी को बालविवाह मुक्त झाँसी बनाने का संकल्प लेते हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button