ललितपुरश्रद्धांजलिसामाजिक संगठन

श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न संस्था संस्कार भारती इकाई ललितपुर के तत्वाधान में संस्कार भारती ललितपुर के कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में पहलगाम में मुस्लिम आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए 28 निर्दोष भारतीय नागरिकों (पर्यटकों) को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन धारण करके ,एवं मृतक आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करके, दी गई।

साथ ही भारत सरकार से शीघ्र ही आतंकवादियों के, विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।

बैठक की अध्यक्षता बृजमोहन संज्ञा जी ने की, जबकि संचालन के के पाठक द्वारा किया गया।

रमेश पाठक रवींद्र ने कहा _ “पहलगाम में धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या भारत माता और देश पर सीधा आक्रमण है हमारी सेना को इसका बदला लेना चाहिए।”

कवि अखिलेश शांडिल्य ने कहा _”अपनी लिए शिकायत, कब तक द्वारे द्वारे जाओगे। गांधी वादी बने रहे तो एक दिन मारे जाओगे।।”

पुरुषोत्तम नारायण पस्तोर ने कहा _ “कैसा गंगा जमुनी भाईचारा।
धर्म पूछकर हिंदू मारा।।”

कवि सुदेश सोनी ने कहा _”जब होना है आर पार, तो हो जाए एक बार।
जब मरना है एक रोज, तो हर रोज क्या मरना।।”

कवि महेश मास्साब ने कहा _”उठो शिवा के अमर वंशजों, शस्त्रों का संधान करो। आतंक वाद का करो खात्मा, भारत का जय गान करो।।”

कवि शीलचंद शास्त्री ने कहा _”जहरीले ज़ालिम पाक का शीघ्र तोड़ दो डंक।
नापाकी नासूर है, फैलाये आतंक।।”

कवि के के पाठक ने कहा _”मज़हब इन्हें सिखाता है भेदभाव रखना।
दूजे को कह के काफ़िर फिर मारकाट करना।।

के एल नामदेव, कृष्ण कांत सोनी और सर्वेश श्रीवास्तव जी ने भी अपने विचार रखे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे बृज मोहन संज्ञा जी ने कहा _
“भार को देखकर “आधार” बदलना सीखो।
“वक्त” को देखकर ”व्यवहार” बदलना सीखो।
जिंदगी “ज्वार” है हठ की तो डूब जाओगे
”धार” को देखकर “पतवार” बदलना सीखो।।”

अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष शील चंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button