मोहल्ला सिद्धनपुरा, नेहरू नगर,जुगपुरा में पाइप लाइन के नलों से नही टपकी एक भी बूंद ।

शहर के मोहल्ला सिद्धनपुरा, नेहरू नगर,जुगपुरा में दिन शनिवार की शाम को व रविवार की सुबह पाइप लाइन के नलों से एक भी बूंद नहीं टपकी शनिवार की शाम को और रविवार की सुबह पाइप लाइन वाले नल नही आने के कारण मोहल्लेवासी बूंद बूंद पानी को तरस गये ऐसी हालत में मोहल्ले वासियों को दूरदाराज पर लगे हैण्डपम्पो पर जाकर पेयजल का इन्तजाम करना पड़ा वही हैण्डपम्पो पर पानी भरने वालो की काफी भीड़ भाड़ लगी रही सुबह जब मोहल्लेवासी सुबह पाइप लाइन वाले नलों के नीचे अपने बर्तन रखकर नल आने का इन्तजार कर रहे थे लेकिन जब बहुत देर तक नल नही आये है तो मोहल्लेवासियों को माजरा समझने में देर नहीं लगी और वह समझ गये कि कही पर कोई खराबी आ गई है जिससे नल नही आये हैं फिर क्या सभी ने अपने अपने बर्तन उठाये और पानी भरने के लिये हैण्डपम्पो पर दौड़ पड़े देखते ही देखते हैण्डपम्पो पर पानी भरने वालो की भीड़ भाड़ लगी रही दिन भर मोहल्ले वासी पानी भरने के लिये तपती लाल धूप में कड़ी मशक्कत करते रहे पानी भरने के लिये कोई साइकिल पर कुप्पा टांगकर तो कोई सिर पर गुन्डी रखकर जा रहा था और घर वालों की पानी भरवाने में मदद करने के लिये बच्चे भी पीछे नहीं हटे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand