
(ललितपुर) समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि पुंगव सुधासागर महाराज की प्रेरणा से संचालित श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा 12 वर्षीय स्वाध्याय पाठ् यक्रम संचालित किया जा रहा है।श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति (रजि०) समिति के सहयोग से अवशेष 241 में 220 परीक्षार्थियों की परीक्षा अटा मंदिर में सम्पन्न हुई।जिसमें अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र मंदिर प्रबंधक मोदी पंकज जैन,अशोक जैन दैलवारा,अटा मंदिर प्रबंधक मनोज जैन बबीना,अजय जैन गंगचारी,बडा मंदिर प्रबंधक अजित जैन गदयाना,आनंद जैन भागनगर,बाहुबली नगर
के प्रबंधक विकास जैन सौंरई,अभय जैन रिंकू का विशेष सहयोग रहा।परीक्षा प्रभारी आलोक मोदी,राजेश शास्त्री के मार्गदर्शन में परीक्षा आयोजित की गई।उन्होंने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि द्वादशवर्षीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात सिद्धांत शास्त्री, सिद्धांत विशारद,सिद्धांत आचार्य की उपाधि प्रदान की जाती है।
द्वादशवर्षीय पाठ् यक्रम में अध्ययन करके श्रावक श्राविकाएँ एवं युवा धर्म के ज्ञान सीख रहे हैं।परीक्षा को सम्पन्न कराने में आलोक मोदी,राजेश शास्त्री,दिलीप शास्त्री,वंदित जैन का विशेष सहयोग रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand