प्रशासनिकललितपुरस्वास्थस्वास्थ्य विभाग

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तृतीय अन्तर्विभागिय समीक्षा बैठक सम्पन्न

दिनांक 22.04.2025 को विकास भवन स्थित सभागार ललितपुर में मुख्य विकास अधिकारी श्री कमल कान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में माह अप्रैल 2025 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु तृतीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री कमल कान्त पाण्डेय ने निर्देश दिए कि माइक्रोप्लान के अनुसार फागिंग और एण्टीलार्वल गतिविधि करायी जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी विभाग को झाडियो की कटाई, ठहरे हुए पानी एवं नालियो की सफाई आदि मे पाई गई कमियो को दूर करते हुए गुणात्मक सुधार करने को कहा। साथ ही उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी आई0सी0डी0एस0 को आंगनवाडी कार्यकत्रियों का गृह भ्रमण बढाने को कहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इम्तियाज अहमद ने अधिक से अधिक आभा आई0डी0 बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा सभी विभाग अपनी गतिविधियों से सम्बन्धित माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद का फीडबैक एवं रैंकिंग राज्य स्तर पर उच्च स्थान पर रहे एवं पिछली कमियों को दूर करते हुए इस अभियान में सभी गतिविधियांॅ माइक्रोप्लान के अनुसार गुणवत्ता शत्-प्रतिशत पूर्ण करायें। अभियान में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा0 सौरभ सक्सेना ने विभागों द्वारा किए गये कार्यों की तृतीय सप्ताह की उपलब्धि रिपोेेर्ट प्रस्तुत की। उन्होनें बताया कि इन गतिविधियों के माध्यम से जनपद वासियों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सम्बन्धित विभिन्न विभागों से नियमित सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाया जा रहा है। उन्होनें सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए कहा। जिला मलेरिया अधिकारी ललितपुर श्री अनिल क्रिस्टोफर मैसी ने बताया कि सभी ब्लॉकों पर 05-05 लीटर लार्वीसाइड दवा उपलब्ध करा दी गयी है तथा तीनों नगर पंचायतों एवं नगर पालिका को भी लार्वीसाइड दवा टेमीफॉस प्राप्त करायी है जो कि जिला पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों के द्वारा गॉव में छिड़काव किया जायेेगा, जिससे संचारी रोगों से होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के0के0 पाण्डेय, अपर सी0एम0ओ0 एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, नोडल वी0बी0डी0 डा0 आर0एन0 सोनी ,डा0 राजेश भारती चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, डी0एम0सी0 यूनीसेफ, सूचना विभाग आदि के अधिकारी/सहा0 मलेेरिया अधिकारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक,मलेरिया निरीक्षक उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button