ललितपुरसामाजिक संगठन
जैन मिलन ने लगाई पशुओं को पौशाला

ललितपुर।भारतीय जैन मिलन महिला अरिहंत शाखा ने आज जैन बड़ा मंदिर के निकट भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं को पीने के पानी की व्यवस्था की और सार्वजनिक पानी की टंकी रखवाई। इस मौके पर जैन बड़ा मंदिर प्रबंधक आनंद जैन भावनगर के अतिरिक्त अध्यक्ष मधु खजुरिया मंत्री मीना जैन, छाया सिघई,अंजना अलया, शोभा जैन,किरण सतभैया, जयन्ती अलया,सरोज दिवाकर,संध्या टड़या, संध्या नायक,अंकिता जैन,शशि कामरा, अर्चना जैन, सुधा जैन, सुमन चौधरी,रेखा जैन आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand