ललितपुर

कलचुरी महासभा ललितपुर के जिलाअध्यक्ष व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 24 दिसम्बर को

ललितपुर । कलचुरी महासभा ललितपुर के जिलाअध्यक्ष व पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चुनाव निर्विरोध निर्वाचित किया गया है जिसमें शालिकराम राय मसौरा को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था । जिसमें कलचुरी महासभा ललितपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष पृथ्वीराज राय व उनकी टीम एवं चुनाव अधिकारी श्री ओमप्रकाश जी राय द्वारा सूचनाएं प्राप्त हुई है। मीडिया प्रभारी जगदीश राय मोनू द्वारा अवगत कराया गया है। कि
कलचुरी महासभा ललितपुर का शपथग्रहण समारोह दिनांक 24-12-2024 दिन मंगलवार को कलचुरी भवन ललितपुर में शपथग्रहण समारोह का कार्यक्रम होने जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में संत श्री राधेदास जी महाराज अयोध्या धाम, श्रीमती मालती राय महापौर भोपाल,श्रीमती अर्चना जी जायसवाल संयोजक राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ इंदौर,
श्री वीरेंद्र कुमार राय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कलचुरी जायसवाल संवर्गीय महासभा, श्री एम एल राय राष्ट्रीय महासचिव हैहय कलचुरी भारतवर्षिय महासभा, श्री राजाराम शिवहरे प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा म प्र , प्रभारी नर्वदापुरम , श्री राजेश राय संपादक कलचुरी वार्ता समाचार पत्र उज्जैन , किशोर भगत महासचिव अखिल भारतीय राष्ट्रीय कलवार कलाल कलार महासभा दिल्ली, कौशल राय कलचुरी सेना भोपाल, हीरालाल जायसवाल उपायुक्त जी एस टी, श्रीमती नीलम दुष्यंत बड़ौनिया नगर पंचायत अध्यक्ष महरौनी , श्री मीरा विष्णु राय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी, सुमित कुमार राय पूर्वअध्यक्ष कलचुरी कलार समाज अशोक नगर, हृदेश राय अध्यक्ष कलचुरी कलार समाज झासी, हरिओम राय ग्वालियर समाज सेवी, गोबिन्द जायसवाल बिहार प्रदेश अध्यक्ष बक्सर बिहार, सतीश जायसवाल अध्यक्ष कलचुरी महासंघ ग्वालियर, नरेन्द्र राय ग्वालियर महामंत्री, कलचुरी एकता महासंघ ग्वालियर। कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे से दीप प्रज्ज्वलित भगवान सहस्त्रबाहु पूजन माल्यार्पण। 11: 30 से अतिथियों का स्वागत सम्मान।
12:30 से पत्रकार बंधुओं का स्वागत सम्मान ।1:00 शपथग्रहण ।1:30 से सम्मानित अतिथियों के आशीष बचन
एवं स्वरुचि भोज । 3:00बजे अध्यक्ष द्वारा आभार
उपरोक्त कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है।
साथ ही जनपद ललितपुर के समस्त स्वजातीय बंधुओ व माताएं बहनों को आमंत्रित किया गया है। आयोजक कलचुरी महासभा ललितपुर

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button