धर्मललितपुर

कैलाशवासी पं. रामस्वरूप देवलिया जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भावपूर्ण भजन संध्या व श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन

ललितपुर : कैलाशवासी पं. रामस्वरूप देवलिया जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भावपूर्ण भजन संध्या व श्रद्धांजलि समारोह का भव्य आयोजन किया गया तुबन् मंदिर प्रांगण में। कैलाशवासी पं. रामस्वरूप देवलिया जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिव्य भजन संध्या एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, स्मृति और संस्कृति का अनुपम संगम बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत तुबन् मंदिर के महंत श्री रामलखन दास जी के आशीर्वचनों से हुई, जिनका आशीर्वाद सभी उपस्थितजनों के लिए संबल बना।

कार्यक्रम को संगीतमय बनाने में लोकप्रिय ख्याति प्राप्त सुधीर व्यास जी के भावविभोर कर देने वाले भजनों का विशेष योगदान रहा। उनके स्वर और भावनाओं से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। जनसैलाब झूम उठा और अनेक श्रद्धालु आँखों में श्रद्धा के आँसू लिए भजनों में लीन दिखे।
सुधीर व्यास जी द्वारा गाए गए प्रमुख भजन:
“राम नाम का प्याला पिलाओ…”
“तेरा मेरा साथ रहे…”
“माँ का आँचल छोड़ ना पाऊँ…”
“श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन…”
इन भजनों ने सभी को भावविभोर कर दिया और कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की।
यह आयोजन सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं था, यह एक जीवनदर्शन था। पं. रामस्वरूप देवलिया जी की स्मृतियों को समर्पित यह प्रयास न केवल उनके व्यक्तित्व की महानता को रेखांकित करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का एक उज्ज्वल स्रोत भी बनेगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
विधायक श्री रामरतन कुशवाहा, श्री प्रदीप चौबे, कमलापत रिछारिया, संतोष शर्मा, निखिल तिवारी, कौस्तुभ चौबे, प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री सुनील शर्मा, हरीशचंद्र रावत भाजपा जिलाध्यक्ष, मुक्ता सोनी, कैलाश निरंजन, हरीश कपूर टीटू, रविंद्र संज्ञा, रमेंश पाठक, रमाशंकर गुब्बरेले एवं हरविंदर सलूजा आदि
अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
रामलीला एवं हनुमान जयंती समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के सक्रिय सदस्य — बृजेश चतुर्वेदी, राजेश दुबे, अमित तिवारी, प्रबल सक्सेना व उनकी पूरी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही।
देवलिया परिवार की ओर से पं. प्रकाश नारायण देवलिया, रूप नारायण देवलिया, इंजी. विनय देवलिया, डॉ. विवेक देवलिया, पुनीत देवलिया, मुकेश देवलिया, दिनेश देवलिया, शुभम देवलिया, डॉ. सौरभ देवलिया समेत समस्त परिवारजनों की उपस्थिति भावुक कर देने वाली रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में देवलिया परिवार, सभी जनपदवासी, मित्रगण, और समिति के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
पं. रामस्वरूप देवलिया जी के स्मरण में कुछ भावभीनी पंक्तियाँ:
“जिनके स्नेहिल स्पर्श से जीवन में उजास था,
जिनकी वाणी में आशीर्वाद और नेत्रों में करुणा की झलक थी,
वे आज भले ही सशरीर नहीं हैं,
पर उनका संस्कार, उनका आदर्श, हम सबके मन में जीवित है। उनकी पुण्यतिथि पर समर्पित यह आयोजन एक यज्ञ था—
प्रेम, श्रद्धा और प्रेरणा का।”

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button