*एडवोकेट* *अजीज कुरैशी की स्मृति में हुआ फल एवं मिष्ठान* *वितरण_*

ललितपुर : शहर की आवाज़ कहे जाने वाले महान समाजसेवी मरहूम अजीज कुरैशी की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र एडवोकेट अरमान अजीज कुरैशी के द्वारा जिला महिला अस्पताल में फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर अरमान कुरैशी ने कहा कि मेरे पिता आज भी हम सभी के दिलों में जीवित हैं
वे एक श्रेष्ठ संचालक थे जिनकी आवाज़ का कोई सानी नहीं था और उतने ही महान मानवता के दूत थे वे हमेशा हऱ जरूरत मंद की मदद किया करते थे,
जात पात से दूर इंसानियत की मिशाल थे, अरमान ने कहा कि मै पूरी कोशिश करूंगा कि उनके बताएं मार्ग का पूरी लगन से अनुसरण करूं
अमर उजाला ब्यूरो चीफ श्री राजीव शुक्ला ने कहा कि कुरैशी जी ललितपुर की अमूल्य निधि थे।
वरिष्ठ पत्रकार पूर्व महामंत्री प्रेस क्लब अजय बरया ने कहा कि मरहुम अजीज कुरैशी जोकि नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भी रहे हैं और साथ ही जनपद के कुशल संचालक भी रहे हैं उनकी आवाज आज भी हमारे कानों में गुजराती है अजीज कुरैशी जैसे बिरले लोग कई सदियों में पैदा होते हैं इस मौके पर अजय बरया, दामाद अजय जैन अंकित सोनी,रिक्की पटना,उमर मंसूरी राजेश कुमार अरविंद कुमार अमित एवं निलेश आदि उपस्थित रहे l
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand