ललितपुरललितपुर पुलिस

परिजनों से बिछड़ी वृद्धा को किया जीआरपी ने किया सुपुर्द

ललितपुर। झांसी के नन्दनपुरा से बागेश्वर धाम से घूमकर बबीना स्थित घर जा रहे परिवार से ललितपुर रेलवे स्टेशन पर दादी नहीं चढ़ सकीं। इस मामले की सूचना सीयूजी नम्बर पर थानाध्यक्ष जीआरपी नवीन कुमार को मिली। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर ललितपुर रेलवे स्टेशन से वृद्ध महिला मुन्नी पत्नी स्व.हरीराम को खोज निकाला और उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह ललितपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 12919 मालवा एक्सप्रेस से बबीना जाने के लिए ट्रेन में चढ़े थे, लेकिन तत्समय उनकी दादी मुन्नी ट्रेन में नहीं चढ़ सकीं थीं और ट्रेन चल दी थी। जीआरपी पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए मुन्नीदेवी के परिजनों ने प्रशंसा की।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button