ललितपुरसामाजिक संगठन

ललितपुर सदर तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त :- बु. वि. सेना दाखिल – खारिज और हदबंदी जैसे छोटे से छोटा काम कराने के लिए सुविधा शुल्क मांगा जाता है:- बु. वि. सेना

ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि सेना वरिष्ठ सदस्य राजकुमार कुशवाहा के नेतृत्व मे ललितपुर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और बदइंतजामी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया ।

अवैध हथियार के साथ रील बनाना पड़ा महंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि तहसील में बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं बढ़ती । दूरदराज से आये गरीबों व किसानों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है । दलालों का बोलबाला है । कोई भी कार्य बगैर दलालों के नहीं हो पाता है । गरीब किसान दूरदराज से किराया लगाकर अपने काम के लिए तहसील आता है , कोई भी रिपोर्ट लगवाने पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा जाता है । और उसे काम पूरा कराने के लिए महिनों तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं । इसके अलावा तहसील में छोटे से छोटा मसलन खसरा खतौनी की नकल लेने , आय और जाति प्रमाणपत्र , हदबंदी आदि काम कराने के सुविधा शुल्क देना पड़ता है ।
उन्होंने कहा कि माननीय जिलाधिकारी महोदय तहसील में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के अंतर्गत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें तथा तहसील परिसर को दलालों से मुक्त करके सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यशैली को व्यापक बनायें । अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ सदस्य कदीर खाँ , अमरसिंह बुन्देला , गफूर खाँ , रामप्रकाश झा , मुन्ना त्यागी , भैयन कुशवाहा , जगदीश झा , कमल विश्वकर्मा, विनोद साहू , पुष्पेन्द्र शर्मा , नन्दराम कुशवाहा , खुशाल बरार , रामचरण पाल, रामसिंह यादव, अरुण कुमार, भगवानसिंह परिहार, राजीव श्रीवास्तव, मनोज सिरसी‍ , इस्माइल खान, पप्पू , पहाड़सिंह , रामस्वरूप राजपूत , कामता भट्ट आदि मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button