धर्मपर्वललितपुर

पाण्डुकशिला पर श्रद्धालुओं ने किया श्री जी का अभिषेक अभिनंदनोदय तीर्थ से विमान जी में विराजित निकली श्रीजी की शोभायात्रा

(ललितपुर) भगवान महावीर स्वामी के 2625 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अभिनंदनोदय तीर्थ से श्री जी की भव्य शोभायात्रा वर्णी जैन कालेज की भूमि पाण्डुकशिला पर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने श्री जी का अभिषेक कर धर्मलाभ लिया।आज प्रातःकाल अभिनंदनोदय तीर्थ से विमान जी में विराजित श्री जी की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निर्धारित मार्ग से होते हुए श्री वर्णी जैन कालेज की भूमि स्थित पाण्डुकशिला पर पहुंची। जहां प्रतिष्ठाचार्य पं० संतोष अमृत के मार्गदर्शन में अभिषेक आदि की मांगलिक कियाए हुई।जिसमें सौधर्म इन्द्र आकाश जैन, ईशान इन्द्र विमल चंद्र डुगारसा,सानतकुमार इन्द्र शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन मडावरा,माहेन्द्र इंद्र इजी० कलश जैन,शान्तिधारा उत्तमचंद्र जैन एडवोकेट धनगौल,पवन जैन झरावटा द्वारा किया गया जिसमें छत्र स्थापन विमल जैन रेमण्ड एवं चवर स्थापन पूर्व अध्यक्ष जैन पंचायत अनिल जैन अंचल एवं चौ० सनत जैन खनियाधाना ने किया। श्री जी के अभिषेक के उपरान्त आरती सुधा कलश महिला मण्डल ललितपुर ने भक्तिपूर्वक की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के चित्र अनावरण करके दीपप्रज्जवलित किया। इस मौके पर जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया ने वर्णी कालेज की भूमि पर भव्य शिक्षा के आलय स्थापना का संकल्प दोहराया। उन्होने वर्णी कालेज भूमि की विवादित स्थिति से अवगत कराते हुए कहा शीघ्र ही जैन समाज इस भूमि पर जनहित में कल्याणकारी योजनाए शिक्षा का केन्द्र बनाकर सर्व समाज के हित में कार्य करेगी। इस मौके पर दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा संचालित संत सुधासागर आवासीय कन्या महाविद्यालय की अधिष्ठात्री श्रीमति शीला डोंडिया,निर्देशक डा० बंदना जैन ने बालिका शिक्षा उन्नयन के लिए मुनि श्री सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। अभिनंदनोदय तीर्थ के प्रबंधक मोदी पंकज जैन ने आयोजन की सफलता में सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पाठशाला परिवार के बच्चों ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिस पर उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रेष्ठी शीलचंद अनौरा, अखिलेश गदयाना,धार्मिक संयोजक प्रतीक जैन इमलिया राकेश जैन रिंकू,संयोजक सनत जैन खजुरिया,अक्षय अलया मीडिया प्रभारी,अशोक दैलवारा,कोषाध्यक्ष सीए सौरभ जैन,सतीश नजा,संजीव जैन ममता स्पोर्ट,प्रफुल्ल कुमार दैलवारा, संजीव जैन लकी, अमित जैन पुल्ली, मनोज जैन बबीना,आनंद जैन भागनगर,महिला मण्डल की अध्यक्ष अनीता मोदी,वीणा जैन,उमा सैदपुर आदि मौजूद रहे। आयोजन स्थल पर जैन मिलन सिविल लाईन,जैन बैंकर्स फोरम द्वारा मिष्ठान वितरण एवं श्री विद्यासागर व्यायामशाला ललितपुर का विशेष सहयोग रहा। आयोजन स्थल से श्री जी विमान जी में विराजित कर निर्धारित मार्ग से अभिनंदनोदय तीर्थ पहुंचे उन्हें मंदिर में विराजमान किया गया इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुजन जयजय कार करते हुए चल रहे थे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button