ललितपुरसामाजिक संगठन

जरा सी हवा चलने और मामूली बूंदा-बांदी से सारे शहर में ब्लैक आऊट: बु.वि. सेना मामूली फाल्ट होने पर घंटो बिजली गायब रहती है -: टीटू कपूर

अधिशासी अभियन्ता विद्युत अपने कर्तव्यों का सही पालन नहीं कर रहे हैं -: टीटू कपूर

ललितपुर । आज स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । बैठक में गर्मी के मौसम की शुरुआत में विद्युत विभाग की अकर्मण्यता को लेकर रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि महत्वपूर्ण त्योहारों मसलन महावीर जयंती, हनुमान जयंती के मौसम में अभी गर्मी के मौसम की शुरुआत हुई है मामूली फाल्ट होने पर पूरी रात-रात भर बिजली गायब रहती है । बिजली की आँख-मिचौनी के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि अभी कल ही महावीर जयंती पर आंधी आने के कारण पूरे शहर में हाहाकार मच गई। पूरे शहर की बिजली काट दी गई जो कि आधी रात के बाद भी दुरुस्त न हो सकी । भरपूर संविदा कर्मचारी होने के बावजूद रात रात भर बिजली दुरुस्त न हो पातीं है। फाल्ट होने और मरम्मत होने की स्थिति का पता लगाने के लिए जनता जब विभाग द्वारा दिये गये मोबाइल पर फोन करती है तो विद्युत विभाग के संवेदनहीन जे ई जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और परेशान नागरिक मन मसोस कर रह जाते हैं । यहां तक कि अधिशासी अभियन्ता महोदय को भी फोन लगाने पर उनका फोन भी नहीं उठता है । अब ऐसी स्थिति में जनता अपनी गुहार किससे लगाये । उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली जिले को मिल रही है परंतु ट्रान्सफार्मरों का उचित रखरखाव , मेन्टीनेन्स और स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली घंटो तक गायब रहती है । कभी हाल ही में रिसाला मंदिर के सामने मामूली फाल्ट ठीक करने में दो दिन लग गए। और बिजली के अभाव में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
बु. वि. सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय , एस डी ओ कार्यालय नझाई बाजार तथा 33 के वी गल्ला मंडी में जनता को अपने काम के लिए भटकना पड़ता है। कर्मचारी अपने पटल पर मौजूद नहीं मिलते है। जो काम तुरंत हो जाना चाहिए उसे कराने के लिए महीनों का समय लग जाता है।
बु. वि. सेना ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि वो अपनी अकर्मण्यता से बाज आकर अपने दायित्वों का उचित प्रकार से पालन करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें । अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।

बैठक में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , फूलचंद रजक, कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , सिद्धार्थ शर्मा , बी. डी. चन्देल , प्रदीप पंडित , रामप्रकाश झा , अमरसिंह बुन्देला , विनोद साहू , भैय्यन कुशवाहा , हनुमत पहलवान , पुष्पेन्द्र शर्मा , अनिल अहिरवार ,खुशाल बरार , नन्दराम कुशवाहा , गफूर खां , टिंकू सोनी अमित जैन , कामता शर्मा आदि मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button