जिलाधिकारी ललितपुरज्ञापनललितपुर

वार्ड नं १ नेहरूनगर गली नं ३-४ के मुहल्ले वासियों ने पानी की समस्या के चलते जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ललितपुर नेहरू नगर वार्ड नं0-1 नेहरूनगर गली नं0-3-4 में अभी तक कोई भी पानी नही आया है जिस संबंध में आज समस्त मुहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को दिया एक ज्ञापन

विषय- पानी की समस्या हेतु प्रार्थना पत्र।

ललितपुर : मुहल्ला सिद्धनपुरा नेहरूनगर ललितपुर में नई पानी की टंकी का निर्माण किया गया था, जिस पर नई टंकी के निर्माण कार्य हो जाने के बाद से पानी को छोडा गया लेकिन वार्ड नं0-1 नेहरूनगर गली नं0-3-4 में अभी तक बिलकुल भी पानी नही आया है, तथा और सभी जगह पानी को दिया जा रहा है. जिस पर गली नं0-3 व 4 के लोगो के द्वारा जल संस्थान को भी अवगत कराया गया था, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी तथा जल संस्थान कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा मुहल्ले बालो को अपमानित करते हुये कहा गया की तुम लोगो को जो दिखाई दे सौ करो हम तुम लोगो के लिये कोई भी पानी की सपलाई चालू नहीं करेंगे। जिससे सभी मुहल्ले के लोग काफी परेशान हैं तथा एसी गरमी के कारण पीने के पानी को व आदि कार्यों को मुहल्ले बाले काफी परेशान हो रहे है।
कि मुहल्ले बालो के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुये गली नं0-3 व 4 में पानी की सफलाई को चालू कराये जाने जिससे मुहल्ले बालो की समस्या का समाधान हो सकें।
ज्ञापन पर समस्त मोहल्ला वासियों के हस्ताक्षर अंकित है
राजेश. माया.सीमा सुरेश कुमार. आरिफ हुसैन. अमितयादव, संतोष, राकेश, बलराम, संजय अहिरवार, प्रीति अहिरवार, मनीष, सपना,सोहनी, रोहित,मंगल सिंह आदि मोहल्ला वासियों के हस्ताक्षर मौजूद है

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button