यूटा प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन समय परिवर्तन एवं हनुमान जन्मोत्सव की छुट्टी के संबंध में दिया ज्ञापन

शिक्षक हित मे सदैव तत्पर…
आज यूटा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुलाकात की जिसमे जनपद मे हो रही भीषण गर्मी को ध्यान मे रखते हुए समय परिवर्तन (सुबह 7 से 12 ) करने हेतु आग्रह किया..
साथ ही हनुमान जन्मोत्सव जैसे धार्मिक उत्सव की पिछली साल की भाँती स्थानीय अवकाश घोषित किया जाए जिस पर संगठन को भरोसा दिलाया गया की दोनों मांगो पर विचार उपरांत निस्तारण किया जायेगा ज्ञापन मे प्रमुख रूप से…
*सतीश रठानिया जिला संयोजक*
*अनिल राठौड़ जिला अध्यक्ष यूटा*
*प्रमोद तिवारी.. जिला महामंत्री*
*अंशु नामदेव.. कोषाध्यक्ष*
नवीन सिंह जिला उपाध्यक्ष
संजीव श्रीवास्तव.. उपाधयक्ष
मयंक श्रीवास.. जिला लेखाकार
अंकित कुशवाहा.. उपाध्यक्ष
कल्याण सिंह.. लेखाकार
राजेंद्र सिंह… ब्लॉक अध्यक्ष
अरुण राठौर.. ब्लॉक संयोजक मडावरा
नीलेन्द्र सिंह… शिक्षक नेता
मथुरा दास.. शिक्षक नेता
आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे..
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand