जय मां सरस्वती ज्ञान मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में परीक्षा फल पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे

ललितपुर : मोहल्ला नेहरू नगर की श्वेता कालौनी में स्थित जय मां सरस्वती ज्ञान मन्दिर जूनियर हाईस्कूल विधालय में दिनांक 9/4/2025 दिन बुधवार को विधालय के कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा फल वितरित किये गये इस अवसर पर विधालय में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों का मेला लगा रहा सुबह से ही विभिन्न कक्षा के छात्र छात्रायें अपने अपने माता पिता के साथ विधालय परिसर में आते दिखाई दिये सभी छात्र छात्राओं में अपना अपना परिणाम जानने को उत्सुकता एवं कौतूहल था कार्यक्रम का शुभारम्भ विधालय के प्रबंधक ध्यान सिंह यादव ने मां देवी सरस्वती को पुष्प अर्पित करके किया और कक्षा एक से आठ तक के जिन छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया उन सभी छात्र छात्राओं को विधालय के प्रबंधक ध्यान सिंह यादव द्वारा ,क्षेत्रीय प्रबंधक सीताराम सर जी द्वारा व विधालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार जी द्वारा छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा फल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले छात्र छात्राओं की कक्षा एक में प्रथम स्थान अरनुमा, द्वितीय स्थान सृष्टि, तृतीय स्थान रीना केवट ने प्राप्त किया कक्षा दो में प्रथम स्थान दिव्यांश, द्वितीय स्थान समर प्रताप, तृतीय स्थान निहारिका ने प्राप्त किया कक्षा तीन में प्रथम स्थान सुरभि, द्वितीय स्थान पूनम, तृतीय स्थान आरेश ने प्राप्त किया कक्षा चार में प्रथम स्थान अलिफ्शा, द्वितीय स्थान तौशीन, तृतीय स्थान रुपाली देवी ने प्राप्त किया कक्षा पांच में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान आयुष, तृतीय स्थान सिमरन ने प्राप्त किया कक्षा छै में प्रथम स्थान रामसिंह कुशवाहा, द्वितीय स्थान नीतू, तृतीय स्थान हयाबानों ने प्राप्त किया कक्षा सात में प्रथम स्थान नौंशी, द्वितीय स्थान दीपांकी, तृतीय स्थान अरमान ने प्राप्त किया कक्षा आठ में प्रथम स्थान लक्ष्मी, द्वितीय स्थान मुस्कान श्रीवास, तृतीय स्थान स्नेहा ने प्राप्त किया इस अवसर पर विधालय के प्रबंधक ध्यान सिंह यादव ने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जय मां सरस्वती ज्ञान मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक प्रत्येक छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिये प्रयासरत रहते हैं लेकिन यह कार्य अभिभावकों के निरन्तर सहयोग से ही सम्भव हो पाता है क्षेत्रीय प्रबंधक सीताराम सर जी ने सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें भी दी और कहा कि हमेशा छात्र छात्रायें मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करें जिससे अपने माता पिता का नाम व अपने विधालय का नाम रोशन हो सके विधालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने सभी सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं से कहा कि यह सम्मान आपकी मेहनत और लगन को दिया है इसमें छात्र छात्राओं की मेहनत के साथ साथ गुरु व माता पिता का समर्पण व त्याग भी शामिल हैं छात्र छात्रायें हमेशा अपने अपने गुरु का सम्मान करें अभी आपने सफलता की पहली सीड़ी पार की है अभी और आगे जाना है इसके लिये जरुरी है कि लगन के साथ साथ कड़ी मेहनत करें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय के प्रबंधक ध्यान सिंह यादव,क्षेत्रीय प्रबंधक सीताराम सर जी व विधालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार जी के अलावा विधालय के टीचर स्टाफ में फिरदोस मेम, आरती मेम, ताजुद्दीन खांन,रामलता मेम, मक्खन मेम, श्रुति मेम,संगीता मेम, मलखान सर के अलावा छात्र छात्राओं के अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand