नगरपालिका ललितपुरललितपुर

सड़क पर गड्ढा व गड्ढा में जलभराव होने से रोजाना निकलने में हो रही भारी परेशानी

ललितपुर : शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह वाली डामर की सड़क से देवगढ़ रोड की ओर जाने वाली सड़क पर नेहरू नगर बाईपास तिराहे के पास डामर वाली सड़क पर बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो गये है और उन गड्ढों में सड़क पर ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है सड़क पर जलभराव होने से उतनी जगह की डामर वाली सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है और सड़क के ऊपर बड़ी बड़ी गिट्टी भी निकल आई है इस सड़क से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को, मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं को, पैदल निकलने वाले राहगीरों को व वाहन चालकों को इस जलभराव वाली सड़क पर से रोजाना निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई बार वाहन चालक इस गड्ढे की जलभराव वाली सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे है स्कूल जाने वाले बच्चों के माता पिता ने, मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने,मोहल्लेवासियों ने,राहगीरों ने व वाहन चालकों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस राजकीय सम्प्रेक्षण गृह वाली डामर की सड़क से देवगढ़ रोड की ओर जाने वाली सड़क पर नेहरू नगर बाईपास तिराहे के पास डामर वाली सड़क पर बहुत बड़ा गड्ढा होने व गड्ढे में जलभराव हो जाने की समस्या की ओर आकर्षित कराया लेकिन किसी भी प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारियों ने इस डामर वाली सड़क पर हुये बड़े बड़े गड्ढे को गड्ढा मुक्त सड़क नही बना पाया है और न ही गड्डे में जलभराव की समस्या से मुक्ति दिला पाई है और न ही अभी तक इस डामर वाली उखड़ी पड़ी सड़क को ठीक कराने की सुध ली है एक बार फिर से स्कूल जाने वाले बच्चों के माता पिता ने, मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने, मोहल्ले वासियों ने,राहगीरों ने व वाहन चालकों ने जिला प्रशासन का, सांसद जी का, मंत्री जी का, विधायक जी का ध्यान इस नेहरू नगर बाईपास तिराहे के पास डामर वाली उखड़ी पड़ी सड़क पर बहुत बड़ा गड्ढा होने व गड्ढा में जलभराव हो जाने की ओर आकर्षित कराते हुयें कहा कि मौके पर आकर इस डामर वाली उखड़ी पड़ी सड़क का निरीक्षण करके जल्द से जल्द इस सड़क को गड्ढा मुक्त सड़क बनबाया जाये और जो गड्ढे में जलभराव की समस्या है उस जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाई जाये क्यों कि जो सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये है व सड़क पर जलभराव होने की गम्भीर समस्या बनी हुई है उस समस्या से स्कूल जाने वाले बच्चों को, मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं को,राहगीरों को व वाहन चालकों को रोजाना इस सड़क से निकलने में परेशानियों का सामना न करना पड़े और सड़क पर हुये बड़े बड़े गड्ढे व गड्ढे में जलभराव होने वाली समस्या से निजात मिल सके ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button