*एडीएम नमामि गंगे की निगरानी में अति संवेदनशील वार्डों के 91 में से 50 हैंडपंपों का मरम्मत कार्य पूर्ण* *कुल 218 में से 82 हैंडपंपों से मिलने लगा पानी, शेष का मरम्मत कार्य जारी*

*सभी 26 वार्डों के सर्वे हेतु लगाई गई मजिस्ट्रेटों व नगर पालिका की संयुक्त टीम*
ललितपुर। जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में ग्रीष्मकल में जलापूर्ति की समस्याओं के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव को नोडल नामित किया गया है, जिनके द्वारा जनपद में खराब हैंडपंपों को अपनी निगरानी में जल संस्थान की टीमें लगाकर दुरुस्त कराया का रहा है।
इसके साथ ही समस्त 26 वार्डों में मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाकर प्रतिदिन शाम को रिपोर्ट ली जा रही है।
जिनके द्वारा प्रतिदिन जल संस्थान के माध्यम से नगर क्षेत्र के अनेकों वार्डों में खराब हैंड पंप के मरम्मत कराई जा रही है।
अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगर पालिका द्वारा सर्वे उपरांत सूची तैयार कर 272 हैंडपंप जिसमें 54 हैंडपंप रीबोर तथा 218 अवशेष हैंडपंप मरम्मत हेतु दिए गए थे।
उक्त 218 हैंडपंपों में से आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 तक 82 हैंडपंपो की मरम्मत का कार्य संपन्न कर लिया गया है, अवशेष 170 हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील वार्डों में 91 हैंडपंप खराब थे जिसमें 50 की मरम्मत का कार्य संपन्न किया जा चुका है तथा 41 हैंडपंप का मरम्मत का कार्य प्रगति पर है।
साथ ही नगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य सेवकों की भी वार्ड मजिस्ट्रेट के साथ तैनाती की गई है, समस्त वार्ड सेक्टर अधिकारी द्वारा अपने-अपने वार्ड में आम जनमानस एवं पार्षदों के संबंध में से वार्ड की वास्तविक स्थिति हेतु दिनांक 9 अप्रैल 2025 को निर्धारित समय में बैठक कर वास्तविक रिपोर्ट तैयार की जाएगी
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand