● उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने समय परिवर्तन को बीएसए को सौंपा ज्ञापन ● हनुमान जन्मोत्सव के अवकाश की भी रखी मांग

(ललितपुर)जनपद में हीट वेव अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन के संबंध में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ संबंध (अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह से मिला।जिसमें
जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया की जनपद में पड रही अत्यधिक भीषण गर्मी एवं हीट वेव के कारण परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।ग्रामीण परिवेश में सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था एवं विद्युत उपकरणों की अनुपलब्धता है एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्देशों
के क्रम में निर्गत ललितपुर उप जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि दोपहर 12 बजे से 4 तक धूप में बाहर जाने से बचें प्राधिकरण द्वारा जारी ” हारेगी गर्मी, जीतेगा प्रदेश” स्लोगन की मूल भावना भी समय परिवर्तन न होने के कारण प्रभावित हो रही है। नौनिहालों के स्वास्थ्य एवं बुंदेलखंड क्षेत्र की विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित समस्त मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ एवं परिषदीय विद्यालयों को अन्य जनपदों की भांति प्रातः 07 बजे से अपराह्न 12 बजे तक संचालित करने की मांग की है।जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने बताया कि विगत वर्षों में भी जनपद में हनुमान जन्मोत्सव का अवकाश होता रहा है।इस वर्ष भी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का अवकाश घोषित किया जाए।इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,अरुण निरंजन,विनय ताम्रकार, सत्येंद्र जैन,मनीष खरे,अरविंद सिंह राजपूत,राममिलन रजक,ब्रजेश चौरसिया,लक्ष्मी नारायण,मुहम्मद जमशेद,अन्तरिक्ष खैरा,सुरेश निरंजन,महेंद्र सिंह राजपूत,दीपेंद्र पुरोहित,जाहर सिंह,जितेंद्र जैन,दीपक रजक,उदयभान सिंह,अंतिम जैन,अमित जैन,जाहर सिंह,मुकेश कुशवाहा,राजीव गुप्ता,धर्मेंद्र निरंजन,सुनीत कौशिक,पुष्पेंद्र जैन,दीपक जैन,राजेश निरंजन,,महेश सोनी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand