पर्वललितपुरसामाजिक संगठन

नव संवत्सर के अवसर पर मासिक काव्य गोष्टी संपन्न

ललितपुर।
ललितपुर नव संवत्सर के पावन अवसर पर साहित्य भारती समिति महरौनी के तत्वाधान में वरिष्ठ कवि पंडित प्रभु दयाल पटेरिया की अध्यक्षता में काव्य गोष्टी संपन्न हुई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण करने के पश्चात वरिष्ठ कवि हलकारन चंचल ने मां वीणा पाणि की बंदना कर गोष्टी का शुभारंभ किया। वरिष्ठ कवि प्रभु दयाल पटेरिया ने बसंत के आगमन पर कविता पढ़ी जिसे करतल ध्वनि से सराहा गया। कवि छमाधर प्रसाद,”क्षमा”ने मधुमास शुक्ल पक्ष की शुभ बेला आई नए वर्ष की सभी जनों को बारंबार बधाई कविता पढ़ी जिसे बहुत सराहा गया। थोब लाल नशा मुक्ति पर गीत पड़ा कवि अनिरुद्ध सिंह ने महाकुंभ पर कविता पढ़ी रितेश कुमार ने जीव संरक्षण पर कविता का दी समस्त कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं पढ़ें जिससे उपस्थित सभी महानुभावों ने तालियां बजाकर सराहा गया अगली गोष्टी की शुभकामनाओं सहित अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि पंडित प्रभु दयाल पटेरिया ने गोष्ठी का समापन किया।

#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button