ज्ञापनललितपुर

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच की मांग

(ललितपुर) यूपी जर्नलिस्टस एसोसिशन के पत्रकारों ने शहजाद बांध का भ्रमण करने आए मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया। जिसमें ललितपुर के पत्रकारों पर प्रशासन द्वारा दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि जनपद के कुछ पत्रकारों पर स्टोरी कवर करने को लेकर भू कारोबारियों से लेकर जिला पंचायत और अन्य अनैतिक कारोबारियों ने प्रशासन से मिलकर झूठे मुकदमें दर्ज करा दिए। जबकि शासन से स्पष्ट निर्देश है कि पत्रकारों पर बिना जांच पड़ताल के कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए। इसके बावजूद केवल शिकायती पत्र के आधार पर जनपद के जागरूक पत्रकार पर कई संगीन मुकमदें और उसके बाद गैंगस्टर की कार्रवाई करना प्रशासन की मनमानी है।

जिसका यूपी जर्नलिस्ट एसोशियन विरोध करती है। ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, सुनील त्रिपाठी बाबा,विनोद सुडेले,देवेन्द्र यादव समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button