राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में तालबेहट नगर में विशाल पथसंचलन

*प्रचार विभाग ललितपुर*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में तालबेहट नगर में विशाल पथसंचलन :-*
नगर तालबेहट में हिन्दू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य मे Rss के तत्वाधान में शनिवार को पथ संचलन निकाला गया | नगर के ब्राइट फ्यूचर अकादमी से ध्वज प्रणाम के साथ अनुशासित गणवेश में सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर पुराना पेट्रोल पंप होते हुए महाराजा मर्दन सिंह स्टेच्यू से निकलते हुए नगर का पूरा एक चक्कर भ्रमण करते हुए पुनः ब्राइट फ्यूचर एकेडमी पहुंचे जहां पर कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम के दौरान विभाग प्रचारक डॉ अखंड प्रताप जी ने महाराजा छत्रपति शिवाजी के संघर्षों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि छत्रपती शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों कि सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। उन्होंने समर-विद्या में अनेक नवाचार किए तथा छापामार युध गोरिल्ला युद्धनीति की नई शैली (शिवसूत्र) विकसित की । पथ संचलन निकालने का उद्देश्य बताया और कहा कि संघ का विशेष उद्देश्य है कि भारत को परमवैभव बनाना और हिंदुराष्ट्र बनाना तथा सभी हिन्दू समाज को एकत्रित करना वा जाति भेदभाव को दूर करना और सब हिन्दू समाज को एकत्रित करके एक दूसरे के सुख – दुख में शामिल होना | समय का पालन करना वा समाज क्षेत्रों में जाना |
इस दौरान नगर संघचालक जगदीश जी,नगर कार्यवाह मोनू जी,जिला बौद्धिक प्रमुख हृदयनारायण जी,जिला प्रचारक वीर जी,जिला कार्यवाह आशीष जी,विभाग प्रचार प्रमुख मनोज जी,विभाग महाविद्यार्धी प्रमुख अंकिंचन जी,विभाग सह-शारीरिक अरविंद जी,जिला शारीरिक भरत जी ,नगर प्रचारक अमित जी,शिवचरण जी,सतेंद्र झा,जितेन्द्र सेन,संदीप जी,ऋतिक दुबे खंड कार्यवाह, रोहित,दीपक बबेले,राकेश सांवला,नरेंद्र जी,रामनारायण पाठक,जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार,ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह,अनिल सिरसा,राजकुमार झा,अंकित पाल,दिव्यांश,सौरभ गुप्ता,जनार्दन जी,तनुज,निखिल, लकी,राम,रुद्र,मोहित,सत्यम, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ||
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand