ललितपुरसामाजिक संगठन

बु. वि.सेना ने खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल सैम्पल के नाम पर छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है:- टीटू कपूर

व्यापारियों में भय का माहौल है:- टीटू कपूर
बु. वि. सेना ने जिला प्रशासन को उग्र आन्दोलन छेड़ने कि चेतावनी दी

ललितपुर । आज बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और व्यापारियों पर सैम्पलिंग के नाम पर किए जा रहे शोषण पर गहरी चिंता और रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि औषधि और खाद्य प्रशासन के अधिकारी सैम्पलिंग के नाम पर छोटे व्यापारियों को छापा का भय दिखाकर धमकाते हैं और अवैध वसूली करके उनका उत्पीड़न करते हैं। जिस कारण छोटे व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जहां एक ओर माननीय योगी जी की सरकार रामराज्य की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा विभाग के बेलगाम अधिकारी छापे का डर दिखाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। छोटे छोटे व्यापारी जैसे तैसे इस कठिन दौर में अपना भरण-पोषण कर पा रहे हैं तो खाद्य सुरक्षा विभाग के उत्पीड़न के कारण उनके धंधे बन्द होने की कगार पर आ गये हैं ।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर लगाम लगायें। मांगे नहीं माने जाने की दशा में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी ।

बैठक में बु.वि सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , कदीर खान , राजकुमार कुशवाहा , फूलचंद रजक, अमरसिंह बुन्देला , मुन्ना त्यागी , विनोद साहू , रामप्रकाश झा, कमल विश्वकर्मा, जगदीश झा, प्रदीप साहू, लल्लू विश्वकर्मा, संजू राजा , अनिल अहिरवार , भैय्यन कुशवाहा , प्रदीप साहू , विक्की सोनी , पुष्पेन्द्र शर्मा , कामता प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button