● विदाई समारोह में भावुक हो उठे बच्चे ●छात्रा निशा यादव को मिला “स्टूडेंट ऑफ द ईयर”पुरस्कार ● परिश्रम का फल होता मीठा-विनोद निरंजन

(ललितपुर) विकास खंड बार अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुगरवारा में कक्षा 6 के
बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव और कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह के साथ पुरस्कार वितरण
समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा निशा यादव को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का पुरस्कार दिया गया। शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में सिद्धांत यादव,
कक्षा 7 में अक्षय मिश्रा और कक्षा 8 में निशा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र जैन ने बताया कि विद्यालय में पर्यावरण मित्र के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है।इस वर्ष भी बच्चों ने विद्यालय के किचिन गार्डन व क्यारियों की देखरेख की उन्हें अतिथियों ने पुरस्कृत किया।विद्यालय में वर्ष में सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ(सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने सफल बच्चों को शुभाशीष देते हुए कहा कि बच्चे जीवन में अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर उसके अनुरूप परिश्रम करके ही सफलता के शिखर पुंज पर पहुंचते हैं।परिश्रम का फल मीठा होता है।जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा ने कहा कि जीवन में जिससे जो भी अच्छा सीखने को मिले उसे सीखते रहना चाहिए और अपने गुरुजनों के उपकारों को कभी भूलना नहीं चाहिए। कैप्टन राजकुमार जैन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में गुरु का स्थान गोविंद अर्थात भगवान से ऊपर रखा गया है।इसलिए अपने गुरुजनों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर अपने जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त करते रहें।
इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,वेतनभोगी ऋण समिति एवं ब्लॉक जखौरा के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन,ब्लॉक बिरधा के अध्यक्ष विनय ताम्रकार,संयुक्त मंत्री रामरक्षपाल सिंह,संगठन मंत्री संजीव जैन,ग्राम पंचायत सचिव संजेश यादव, श्री आदिनाथ मंदिर जी प्रबंधक शुभेंदु मोदी,दीवान प्रताप सिंह इंटर कॉलेज सैद्पुर प्रधानाचार्य सुरेश कुमार जैन,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के रूप में पूर्व प्रधान चंदन सिंह यादव, ब्लॉक बार के अध्यक्ष ब्रजेश चौरसिया,कोषाध्यक्ष मुकेश नरवरिया,उपाध्यक्ष गिरीश साहू,कनिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद वर्मा ,ऑडिटर दीपक जैन,अनुराधा मोदी,महेंद्र सिंह,बृजेश झां,दीपक सिंघई,संजय कुशवाहा,
,संतोष वर्मा,संजय जैन,हरिशरण,अमित सिंघई,
श्रीकृष्ण पटेरिया,ऋषभ जैन,नवनीत प्रकाश,
,रविन्द्र परमार,दीपक रजक,मनोज सक्सेना
,प्रदीप चौरसिया,सत्यनारायण मिश्रा,अनिल कुमार,नरेंद्र कुमार एवं ग्रामवासी और बच्चों के अभिभावक कोमल कुशवाहा,महेश यादव,नीरज यादव,लक्ष्मण कुशवाहा,तिलक यादव,प्रमोद कुशवाहा,कैलाश रजक सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक इकाई बार के मंत्री और विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र जैन ने किया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के सहायक अध्यापक संजीव गिदरोनिया,हरमन कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand