ललितपुर में चल रहे सालाना उर्स में चोरों के हौसले बुलंद। उर्स देखने आए एक व्यक्ति की बाइक हुई चोरी। युवक ने कोतवाली प्रभारी को दिया शिकायती बाइक नंबर UP 94 AE 2817 हीरो स्प्लेंडर हुई चोरी

ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल के सामने गिन्नोठ बाग का मामला।
ललितपुर : शहर स्थित गोविन्दनगर रावतयाना निवासी अमित पुत्र श्री सुरपाल सिंह े थाना कोतवालीपुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है । कि दिनांक-03.04. 2025 को समय करीब रात्रि 11:30 बजे प्रार्थी सदनशाह दरगाह पर उर्स देखने के लिये आया हुआ था एवं प्रार्थी ने अपनी मोटरसाईकिल को गिरनौट बाग पार्किंग में खड़ी कर दी थी । कि जब प्रार्थी कुछ ही समय बाद वापिस आया तो देखा कि प्रार्थी की मोटरसाईकिल उक्त जगह पर नही है जिसकी प्रार्थी ने आस पास के लोगो से काफी पुछताछ की और काफी खोजबीन की लेकिन कहीं नही मिली। चोरी गई मोटरसाईकिल का नं0- यूपी 94 ए.ई.2817, हीरो स्पलेन्डर कम्पनी की है और काले रंग की है जिसका चेचिस संख्या- MBLHAW232PHCA5565 है। जिसके लिये कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।
अतः प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की कृपा करें। एवं प्रार्थी की मोटरसाईकिल का पता लगाया जाये।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand