● परीक्षा परिणाम प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिले ● परिश्रम से ही मिलती सफलता- अक्षय टडैया

(ललितपुर)शहर के तालाबपुरा डोंडाघाट स्थित श्री दिगंबर जैन सुधासागर कन्या इंटर कॉलेज
में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 8,9 एवं कक्षा 11 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए।परीक्षा परिणाम देखकर बच्चों के चेहरे खिल गए।कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथियों ने पारितोषित प्रदान किए। इस दौरान पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ० अक्षय टडैया बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन में बडा ही महत्व है।
छात्र-छात्राओं को सतत परिश्रम करते रहना चाहिए,जिसका परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहता है।संयोजक सनत जैन खजुरिया,शिक्षामंत्री प्रफुल्ल जैन एवं संजीव कुमार जैन लकी,पार्षद रामकिंकर पटेरिया,प्रधानाचार्या कल्पना जैन, रजनी सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं जीवन में अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान मीना जैन, सोनम जैन,सुरेंद्र झां,कीर्ति,अस्मिता,अक्षय जैन रुचि,चंचल,प्रीति,शुभम प्रजापति,विजय कुमार जैन,रुचि हुंडैत,अंजलि जैन,आकांक्षा सोनी, संगीता साहू,सौम्या जैन,रजनी जैन,नीलम कुशवाहा,स्नेहा साहू,जयंती झां,सुचिता जैन, अरुण सोनी,वैशाली राठौर,हेमलता नामदेव, सुरभि चौबे,सोनम सिंह,भावना साहू,संगीता राजपूत,सपना राजपूत,दीपिका बुंदेला उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सोनम जैन ने किया।कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या कल्पना जैन ने जैन पंचायत पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand