*बच्चों के लिए पढ़ाई लिखाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी – के के नामदेव*

*हिंदू नवबर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में डब्बू कैपिटल को हराकर रोनित टाइटंस बनी विजेता*
ललितपुर : चौकाबाग के क्रिकेट ग्राउंड में हिंदू नवबर्ष के उपलक्ष में आयोजित किए गए तीन टीमों के अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डब्बू कैपिटल और रोनित टाइटंस के बीच खेला गया
टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा नामदेव समाज के जिलाध्यक्ष के के नामदेव ने किया, उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए खेलों से बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत मजबूती मिलती है उद्घाटनकर्ता के के नामदेव ने आगे कहा कि अगली बार से और अच्छी तरीके से छोटे बच्चों का एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा जिसमें उनका तन मन और धन से सहयोग रहेगा
फाइनल मुकाबले में रोनित टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजुल के धुंआधार शतक की बदौलत 208 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया राजुल ने 127 रनों की पारी खेली जिसमें 15 छक्के शामिल रहे
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डब्बू कैपिटल की टीम रोनित टाइटंस के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और कल 88 रन बना पाई
रोनित टाइटंस की ओर से कप्तान रोनित ने तीन विकेट हासिल किये
मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अपने शानदार खेल की वजह से राजुल के लिए मिला
फाइनल मुकाबले के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए राधे सेन, जयकुमार दुबे, सुखदेव रैकवार, मनोज सैनी, रविंद्र योगी, भरत रैकवार, दिनेश वर्मा, टिंकू चौहान, रानू रैकवार, प्रदीप रैकवार, शिवम योगी, राज नामदेव, अभिषेक योगी सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand