उत्तर प्रदेशललितपुर

ललितपुर निवासी श्री अरुण जैन को मिला भारतीय लेखन 2025 सम्मान

—————
नई दिल्ली, कृष्ण मेनन भवन दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में देश के लोकप्रिय साहित्यकार इंजिनियर अरुण कुमार जैन को ‘भारतीय लेखन सम्मान 2025 प्रदान किया गया. यह पुरस्कार उनकी अब तक की साहित्यिक उपलब्धियों के लिए ए. एफ. टी. यूनिवार्सिटी के कुलाधिपति डॉ संदीप मारवाह ने प्रदान किया. कार्यक्रम में सारे देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार, लेखक, मिडियाकर्मी व गणमान्य विभूतियाँ उपस्थित रहे. राही पब्लिकेशन नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त व आयोजित इस समारोह में श्री सुशील भारती, ब्राडकास्टिंग निदेशक मारवाह स्टूडियो, इन्दरजीत शर्मा यू. एस. ए., जयराम सिंह कटारिया प्रबंध निदेशक स्पाट लाइट के साथ साथ देश विदेश की विशिष्ट विभूतियाँ उपस्थित रहीं.
श्री अरुण जैन विगत 50 वर्षों से अपने काव्य, कहानियाँ, लघुकथा, उपन्यास, आलेख व बाल साहित्य के लिए जाने जाने वाले सुपरिचित हस्ताक्षर हैं. भारतीय रेलवे में 37 वर्षों तक सिविल इंजीनियर रहे श्री जैन विगत 7 वर्षों से देश के प्रतिष्ठित गौरवशाली संस्थान अमृता हॉस्पिटल फ़रीदाबाद में कार्यरत हैं. इनके रचना संसार में 20 से अधिक मौलिक कृतियाँ, 3000 से अधिक प्रकाशित रचनाएँ, आकाशवाणी, दूर दर्शन से प्रसारण सम्मिलित हैं. इन्हें भारत सरकार, ओड़िशा सरकार के सम्मान के साथ साथ अन्य कई सम्मान प्राप्त हुए हैं.

ललितपुर में जन्मे श्री जैन ने सारे देश में अपनी इंजिनियरिंग सेवाएं दीं हैं. इस उपलब्धि पर उन्हें पूज्य गुरुओं ने अपने मंगल आशीष व स्वजनों ने बधाइयाँ प्रेषित कीं हैं.

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button