उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

● वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम ● बेसिक के विद्यालयों में नहीं प्रतिभा की कमी- बीईओ

(ललितपुर) नवीन प्राथमिक विद्यालय नया खेड़ा में वार्षिकोत्सव एवं छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा भुवनेंद्र अरजरिया एवं विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र जैन ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ एवं हिमांशु मिश्रा एसआरजी,एआरपी प्रफुल्ल जैन ,राजेश वर्मा ,शैलेंद्र वर्मा,सुरेंद्र कुमार ,ग्राम प्रधान मानवेंद्र सिंह,एसएमसी अध्यक्ष मनोहर सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की बंदना प्रस्तुत की।विद्यालय की शिक्षिका माधुरी वर्मा के निर्देशन में छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमन जैन ने कार्य योजना प्रस्तुत की।विद्यालय में किये कार्यों को बताया एवं जिन कार्यों की आवश्यकता है उनको भी बताया। विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर विद्यालय की छात्रा रोशनी राजा एवं कक्षा 5 उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को समानित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी जखौरा ने उत्कृष्ट कार्य करने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी और कहा कि बेसिक के विद्यालयों में नहीं प्रतिभा की कमी नहीं है।
उन्होंने ग्रामवासियों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सत्येन्द्र जैन ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी।उन्होंने बीईओ को अवगत कराया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक साथियों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाय।

इस दौरान राजीव बाजपेयी,संतोष सिंह निरंजन,नीलम ताम्रकार,
विमलेश सोनी,विनीता रजक, प्रतिभा जैन,अशोक रजक,विनीता अहिरवार, नम्रता जैन,सुनीता अहिरवार ,रश्मि वर्मा, कृष्णा यादव,राजेन्द्र पंथ,बड़ी राजा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री जखौरा मनीष खरे ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राथमिक विद्यालय नयाखेड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमन जैन व माधुरी वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button