स्वस्थ बच्चे ही सुनहरा भविष्य, सेवा से बढा दूसरा धर्म नहीं- विधायक कुशवाहा सक्षम द्वारा निःशुल्क बाल रोग शिविर में हुए 430 लाभान्वित

ललितपुर। समदृष्टि विकास एवं अनुसंधान मण्डल सक्षम द्वारा विशाल निःशुल्क बाल रोग चिकित्सा शिविर समाजसेवी बाबूलाल जैन साइकिल की स्मृति में जैन अटामंदिर में लगा जिसमें 430 मरीजों का परीक्षण हुआ और उन्हे जिला अस्पताल के सहयोग से निशुल्क दवाए वितरित की गई
शिविर का शुभारम्भ विधायक सदर रामरतन कुशवाहा एवं अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से संत सूरदास जी एवं अमृतानंद मयी देवी के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर किया जिसमें प्रमुख रूप से सक्षम प्रान्त सचिव डा० सुरेन्द्र विक्रम गोस्वामी, चरिष्ठ कोषाधिकारी अटलराज भास्कर, महिला आयाम प्रमुख डा० मोनिका गोस्वामी वरिष्ठ चिकित्सक डा० राजकुमार जैन, डा० अरविन्द दिवाकर, जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, प्रबंधक मनोज जैन बबीना,अजय जैन गंगचारी रहे। विधायक सदर ने स्वस्थ बच्चों को सुनहरा भविष्य बताते हुए कहा इनकी देखभाल करना जरूरी है ऐसे शिविरों को उपयोगी बताते हुए उन्होने कहा शिविरों के माध्यम से ही सच्ची सेवा होती है इससे वढा दूसरा धर्म नहीं है। उन्होने उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सक्षम द्वारा आयोजित होने वाले कार्यों की प्रसंशा की। कार्यक्रम का शुभारम्भ जैन समाज की महिला अध्यक्ष अनीता मोदी ने मंगलाचरण द्वारा किया वहीं संगठन मंत्र पं० कौशल किशोर गोस्वामी अधिवक्ता आयाम प्रमुख ने किया जबकि सक्षम गीत जिला उपाध्यक्ष डा० तेजस्व श्रीवास्तव ने करते हुए जीते जी रक्तदान और जाते जाते नेत्र दान का संदेश दिया। सक्षम जिलाध्यक्ष अक्षय अलया ने सक्षम की गतिविधियों से अवगत कराया। प्रान्त सचिव डा० सुरेन्द्र विक्रम गोस्वामी ने ललितपुर में स्थापित मेडीकल कालेज में नेत्र बैंक स्थापना हेतु विधायक सदर का ध्यानाकर्षित किया। शिविर का संचालन करते हुए महामंत्री अजय जैन साइकिल ने बताया कि बाल रोग चिकित्सा शिविर में राष्ट संत माता अमृतानन्दमयी देवी के आर्शीवाद से फरीदवाद में स्थापित अमृता हास्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा जैन सीनियर पीडियाटिक कसंल्टेंट, डा० अंकित गर्ग सीनियर कन्सल्टेंट कार्डियोलोजी, डा० शिवांग सक्सेना कार्डियो थोरोसिक सर्जन के अतिरिक्त जिला चिकित्सालय से डा० जी०डी०सिंह एवं डा० आकृति ने मरीजों का परीक्षण किया।
इस मौके पर इन्सपेक्टर कोतवाली रमेश चन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार मंजीतसिंह मनोज जैन, सक्षम संयोजक महेश पटैरिया,गोविंद व्यास, महिला आयाम प्रमुख मनविन्दर कौर, पूर्व पार्षद अनुराग जैन शैलू, वरिष्ठ चिकित्सक डा० हरजीत कौर, ज्योति औलिया, सुषमा जैन गुरसौरा, संजीव सौरया, दीपक सिंघई, संजय अग्रवाल, वीरेन्द्र जैन सोनू, आनंद जैन साइकिल राजेश जैन चंद्रा, आवेश जैन सिददू, कुलदीप जैन देवरान, संजीव जैन, मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand