उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

जनता से रोड टैक्स और मेन्टीनेन्स टैक्स लेने के बावजूद सड़कों की दशा जस की तस :- बु. वि.सेना घुसयाना से पिसनारी जाने वाली 500 मीटर की रोड वर्षों से खस्ता हालत में :- बु. वि. सेना

सड़कों पर उड़ने वाली धूल के कारण दमा , ब्रोन्काईटिस , एलर्जी और चर्मरोगों के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ

बु. वि. सेना ने जिला प्रशासन को उग्र आन्दोलन छेड़ने कि चेतावनी दी

ललितपुर । आज बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर शहर की घुसयाना से पिसनारी बाग होते हुए राजघाट रोड तक जाने वाली सड़क पिछले अनेक सालों से बेहद खस्ता हालत में होने के साथ साथ ललितपुर शहर की अन्य प्रमुख सड़कों की बेहद दयनीय हालत पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जनता से रोड टैक्स और मेन्टीनेन्स टैक्स लेने के बावजूद ललितपुर शहर की सड़कों की दशा जस की तस बनी हुई है । उन्होंने कहा कि जनता द्वारा कर अदा करने के बावजूद सड़कों की दशा नही सुधारने वाले जिम्मेदार विभाग पी. डब्लू डी और नगरपालिका पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि घुसयाना पिसनारी बाग होते हुए राजघाट रोड जाने वाली सड़क शोर्ट कट वाली महत्वपूर्ण सड़क है और प्रतिदिन इस सड़क पर वाहनों की भारी रेलमपेल बनी रहती है। उक्त सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है परंतु निर्लज्ज अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उक्त सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे होने के कारण कमर दर्द और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तथा इसके अलावा इस सड़क पर उड़ने वाली धूल से लोग दमा और एलर्जी का शिकार हो रहे हैं। आगे आने वाले समय में बु. वि. सेना उक्त विभागों में प्रदर्शन करेगी ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि ललितपुर शहर की ज्यादातर सड़कें पेयजल पाइप लाइन डालने के कारण खुदी पड़ी हैं तथा जिम्मेदार ठेकेदार मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर रहे हैं।इन सड़कों के किनारे रहने वाले लोग उड़ने वाली धूल के कारण दमा , ब्रोन्काईटिस , सर्दी जुखाम , ऐलर्जी , और चर्मरोगों से ग्रसित हो रहे हैं । धूल लोगों के फेफड़ों में जमने के कारण वो गम्भीर स्थिति में पहुंच रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि गढ्डों के कारण कमरदर्द के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है । इसके अलावा लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पी. डब्लू . डी. और नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये तथा घुसयाना पिसनारी रोड और शहर की अन्य सड़कों का निर्माण और मरम्मत तत्काल प्रभाव से कराई जाये। मांगे नहीं माने जाने की दशा में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी ।
बैठक में बु.वि सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , कदीर खान , राजकुमार कुशवाहा , फूलचंद रजक, अमरसिंह बुन्देला , मुन्ना त्यागी , विनोद साहू , रामप्रकाश झा, कमल विश्वकर्मा, जगदीश झा, प्रदीप साहू, लल्लू विश्वकर्मा, संजू राजा , अनिल अहिरवार , भैय्यन कुशवाहा , प्रदीप साहू , विक्की सोनी , पुष्पेन्द्र शर्मा , कामता प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button