उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

● शारदा संगोष्ठी,वार्षिकोत्सव एवं सेवानिवृत्त अध्यापक का विदाई समारोह आयोजित- ●शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते- राजीव वाजपेई

(ललितपुर)विकास खंड जखौरा अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गेंचवारा में शारदा संगोष्ठी,वार्षिकोत्सव एवं सेवानिवृत्त अध्यापक वेदप्रकाश श्रीवास्तव का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्जवलित किया।तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं साक्षी,दुर्गेश,चंचल,कंचन,सविता,
रूबी,विशाखा,आशिका,अंशुल,अंश,अनुराज, राघवेन्द्र,अमित, आकाश,राधिका, राखी ने स्वागत गीत,सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,नाटिका प्रस्तुत की।इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नोडल संकुल शिक्षक राजीव बाजपेई ने कहा कि शिक्षक की समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका हैं ।शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि अब सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का कार्यक्षेत्र और दायित्व समाज में पहले से ज्यादा विस्तृत हो गया हैं।सेवानिवृत्त अध्यापक वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि परमात्मा ने हम सभी शिक्षकों को युवा पीढ़ी को सुशिक्षित, सुसंस्कारित करने के लिए चुना इस पर हमे गर्व हैं।सेवानिवृत्ति के पश्चात भी मेरी जरूरत बच्चों को होगी तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा।इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गेंचवारा के प्रधानाध्यापक राजीव बजाज ने कहा कि हम सभी शिक्षक साथियों को सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यों से अनुभव लेकर शिक्षण कार्य के प्रति समर्पण,कर्तव्यनिष्ठा को आत्मसात करने की आवश्यकता हैं। इस दौरान अतिथियों ने सेवानिवृत्त अध्यापक को स्मृति चिन्ह देकर,
माला,शाल पहनाकर भावभीनी विदाई दी।इस दौरान दिवाकर शुक्ला,आनंद कुमार,शीला कनौजिया,संगीता , महिमा,फूलवती,प्रतिमा पटेल,पायल जैन ,सपना खरे, चित्रा तिवारी, राजेश्वरी शुक्ला,अनामिका सिंह, वैशाली जैन,ऊषा मालवीय, नरेन्द्र कुमार वर्मा,प्राची राजा,दीपेंद्र सेंगर,जागृति सेंगर,विनोद बाजपेई,मोहन,श्रीराम मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन राकेश पाठक जबकि आभार राजीव बजाज ने व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button