उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

● परीक्षा परिणाम पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे ● शांतिसागर जूनियर हाईस्कूल में मेधावी बच्चों को अतिथियों ने बाटें पुरस्कार –

(ललितपुर) श्री दिगंबर जैन समाज पंचायत समिति रजिo द्वारा संचालित विद्यालय श्री शांतिसागर जूनियर हाईस्कूल ललितपुर का वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमे दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ० अक्षय टडैया की अध्यक्षता एवं श्री सनत जैन खजुरिया संयोजक जैन समाज ललितपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर परीक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं कक्षाओं में अधिकतम उपस्थित वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।इस दौरान जैन पंचायत के अध्यक्ष डॉ० अक्षय टडैया द्वारा अपने उद्बोधन में कहां गया कि पंचायत समिति का उद्देश्य न्यूनतम शुल्क में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्वस्थ्य एवं सुंदर भौतिक परिवेश प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा हैं।उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की शैक्षिक उन्नति में विद्यालय परिवार का सहयोग करें एवं अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। इस अवसर पर कक्षा 8 में रुचिराजा,भास्कर कुशवाहा,मुस्कान झां एवं कक्षा 7 में सेजल सोनी,गौरी नामदेव,कक्षा 6 में सिद्धि नांगल ,सिद्धार्थ कुशवाहा,निधि कुशवाहा कक्षा 5 में प्राची लोधी, लकी कुशवाहा,दर्पण चौबे,कक्षा 4 में ऋषि,दिव्यम झां,जिकरा
देव कुशवाहा,आशा कुशवाहा,भूमि पंथ, कक्षा 3 में भागसिंह,नित्या मानवी कक्षा 2 में माहिरा,
मानसी कुशवाहा,शिवा कुशवाहा,कक्षा 1 में लायवा,अमायरा जैन,भारती जैन,मानवी झा, काव्या कुशवाहा,उज्जवल जैन को कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अध्यक्ष डॉ० अक्षय टडैया,सनत जैन खजुरिया संयोजक शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल कुमार जैन, संजीव जैन लकी, मनीष जैन फोटो प्रबंधक सहित पंचायत समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अमृता जैन,प्रमिला जैन,मंजू जैन,अनीता जैन,
हेमलता जैन,सोनम जैन,वर्षा झां,रेणुका राठौर,
,प्रीति तिवारी,अवंतिका राठौर,अंकिता राठौर,
,महिमा झां,प्रियंका झां,शिवानी सोनी,श्रद्धा सोनी,निशि जैन,सूरज कुशवाहा का योगदान रहा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button