उत्तर प्रदेशज्ञापनललितपुर

संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग/ संविदा कर्मचारी संघ जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश ने दिया जिलाधिकारी ललितपुर को ज्ञापन

ललितपुर : संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग/ संविदा कर्मचारी संघ जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश ने दिया जिलाधिकारी ललितपुर को ज्ञापन।।
सेवा प्रदाता ओमेक्स एजेंसी के माध्यम से कार्य सुरक्षा गार्ड्स को सेवा दिनांक 31/03/2025 को स्वत: समाप्त करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ललितपुर को ज्ञापन सौंपा।
55 सुरक्षा गार्ड को मेडिकल कॉलेज ललितपुर से हटाने जाने पर आज सभी सुरक्षा गार्ड्स ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है*।

ओमेक्स ऐजेन्सी के माध्यम से कार्यरत सुरक्षा गार्डों की सेवाएं दिनांक 31.03.2025 को स्वतः समाप्त का नोटिस मिलने के सम्बन्ध में।
अवगत कराना है कि सेवा प्रदाता ओमेक्स ऐजेन्सी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज एंव सी०एच०सी० पी०एच०सी ललितपुर में कार्यरत गार्डों को दिनांक 31.03.2025 से स्वतः सेवाएं समाप्त होने का पत्र प्राप्त हुआ है, जिससे यादवहम सभी गार्डस काफी चिन्ता में आ गये हैं ओर हम लोगों का भविष्य भी खराब होने की आशंका हो गई है।
हम सभी गार्डस द्वारा 24 घण्टे चिकित्सालय / महाविद्यालय की सुरक्षा की जाती है ओर लगातार अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ रोगीहित में सेवायें प्रदान करते आ रहे, उक्त एजेन्सी का कोन्ट्रेक्ट 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है, जिससे चिकित्सालय व सीएचसी पीएचसी पर तैनात समस्त 55 प्रदाता एजेन्सी के माध्यम से तैनात सुरक्षा गार्डों की रोजी रोटी छिन्ने से परिवार का भरण पोषण रूक जायेगा एवं बच्चों की शिक्षा में भी परेशानी उत्पन्न होगी। कोविड-19 के अर्न्तगत कर्मचारियों को भी समायोजित कर दिया गया है. जिससे वह सरकार के जीवन भी आभारी हैं।
आप अवगत हैं कि मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश हैं कि किसी भी प्रदाता एजेन्सी कर्मचारी को बिना आरोप सिद्ध के हटाया नहीं जायेगा, चाहे प्रदाता एजेन्सी का अनुबन्ध किसी का भी हो।
कि हम सभी 55 गार्डों के परिवार के भरण-पोषण एवं भविष्य के दृष्टिगत रखते हुए हम लोगों की सेवाएं विस्तार /समायोजित करने की कृपा करें, ताकि हम अपना जीवन यापन आसानी से व्यतीत कर सकें व हमारे बच्चे शिक्षा प्रदान कर सकें। ज्ञापन पर हस्ताक्षर अंकित है

विष्णुकान्त तिवारी नन्दराम कुशवाहा
आनन्द रजक, भरत यादव आनन्द सेन, वीरेन्द्र, नीलेश सुखराम, अज्जू, गंगादेवी रीना, छत्रपाल, अखलेश अमोल, करन, प्रीतम, दीपक जितेन्द्र राजपूत, रोहित राजा
अशीष कुलैया, शैलेन्द्र पंथ आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button