प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पूरे प्रदेश में प्रत्येक माह की 01,09,16 और 24 तारीख को समस्त एफ0आर0यू0 चिकित्सालय, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय एवं शहरी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा

ललितपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पूरे प्रदेश में प्रत्येक माह की 01,09,16 और 24 तारीख को समस्त एफ0आर0यू0 चिकित्सालय, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय एवं शहरी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को वृहद रूप प्रदान करने हेतु हर महिला की ए0एन0सी0जांच के साथ साथ अल्ट्रासाउण्ड किया जाता है । वर्तमान में ग्रमीण स्वास्थ्य इकाईयों पर अल्ट्रासाउण्ड व्यवस्था न होने के कारण गार्भवती महिलाओं को जनपद स्तरीय इकाईयों पर सन्दर्भित करना पडता है। इस कारण काफी अधिक संख्या में गर्भवती महिलायें अल्ट्रासाउण्ड सुविधा से वंचित रह जातीं हैं।इसके दृष्टिगत गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड हेतू भारत सरकार के द्वारा निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड किये जाने हेतु जनपद के अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों को इम्पैनल्ड किया हुआ है,जहां पर ई-रूपी वाऊचर के माध्यम से सभी गर्भवती महिलायें निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड करा सकती हैं। गर्भवती महिला पी0एम0एस0एम0 दिवस माह की 01,09,16 एवं 24 तारीख (अवकाश होने पर अगले दिन)को नजदीकी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर जिले के किसी भी इम्पैनल्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर जाकर अल्ट्रासाउण्ड करवा सकती है।
प्रक्रिया- पी0एम0एस0एम0 दिवस में गर्भवती महिला अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए चालू मोबाइल नं0 साथ ले जाये ,उसके नाम के साथ उसका मोबाइल नं0 अकित होने पर उसका ई-रूपी वाउचर जनरेट किया जायेगा,जिसका ओ0टी0पी0 उसके मोबाइल पर आ जायेगा फिर वही ओ0टी0पी0 लेकर किसी भी नजदीकी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर जाकर उसके संचालक को दिखाना होगा,सेन्टर संचालक उसको स्केन करने के बाद उसका निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड कर देंगें।
अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों के नाम’-
1.जीवन ज्योति क्लीनिक महरोंनी।
2.अग्निहोत्री , क्लीनिक तालबेहट।
3.दुबे क्लीनिक ललितपुर।
4.नवजीवन क्लीनिक ललितपुर।
5.अर्चित,क्लीनिक ललितपुर।
6.श्री साईं नाथ क्लीनिक तालबेहट।
साथ ही पी0एम0एस0एम0 दिवस में जनरेट किया हुआ वाउचर देश में किसी भी जगह लाभार्थी रिडीम कराकर निशुल्क अल्ट्रासाउण्ड करा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
ललितपुर।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand