*नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत* *कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने विभिन्न धार्मिक स्थलों में टेका माथा, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण*

ललितपुर – हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा घोषित उत्तर प्रदेश के कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी किए जाने के बाद आज दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से ललितपुर पहुंचे जिला अध्यक्ष दयाराम रजक का कांग्रेसियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया सबसे पहले स्टेशन पर पहुंचकर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे कांग्रेस के ने वर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत किया स्टेशन से निकलने के बाद गाड़ियों के काफिले के साथ सबसे पहले पूर्व सांसद स्वर्गीय सुजान सिंह बुंदेला के घर पहुंच कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान मध्य प्रदेश के महासचिव चंद्रभूषण सिंह बुंदेला और गुड्डू राजा मौजूद रहे उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जलपान कराया तदुपरांत क्षेत्रपाल जी मंदिर के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाया इसके पश्चात बाबा सदन शाह जी की मजार पर जाकर चादर चढ़ाई फिर भगवान वाल्मीकि मंदिर में फूल माला चढ़ाई और दर्शन कर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थल पहुंच कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर वीरांगना अवंती बाई, महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात श्री तुवन मंदिर में तुवन सरकार के दर्शन किए तत्पश्चात् सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बृजनंदन शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बृजनंदन किलेदार को माल्यार्पण करते हुए गुरुद्वारा पहुंचे वहां आशीर्वाद लेने के पश्चात कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पूर्व जिला अध्यक्षों के चित्रों पर माल्यार्पण किया पूर्व जिला अध्यक्ष स्व.सनत कुमार दीक्षित, स्व रामनारायण शर्मा, स्व.हरिकिशन बाबा आदि के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगभग 30 वर्ष पार्टी की सेवा करते हुए लग चुके हैं व मुझे पता है किस प्रकार से पार्टी को मजबूत करना है वह किन कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आदरणीय अजय राय जी को जनपद ललितपुर का परिणाम देना है चूंकि मैं प्रधान रह चुका हूं और मैं जानता हूं की किस प्रकार आम जन तक पार्टी की विचारधारा को कैसे गांव गांव तक पहुंचना है वह आदरणीय राहुल जी के सपने को किस प्रकार पूरा करना है उसके लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं।कार्यालय में निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश रजक ने सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को कार्यभार सोप सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी का सहयोग करने का आवाहन किया। इस दौरान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट,पूर्व सांसद प्रतिनिधि सरदार जसपाल सिंह बंटी, पीसीसी आशाराम तिवारी,पीसीसी रामभरोसे कुशवाहा,जाहिर सिंह बघेल, पुनीत देवलिया एडवोकेट ,खलक सिंह राजपूत पूर्व नगर अध्यक्ष हरी बाबू शर्मा, पंकज हुंडैत, राम सिंह यादव,शशीकांत दिक्षित, उपाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल, रामनरेश दुबे,विजय विक्रम सिंह नाती राजा, अखिलेश जैन मलैया, अभिषेक जैन रामसिंह यादव,नगर अध्यक्ष रफीक अली, सुधीर शाहू, रवि राजा, गजेंद्र सिंह मिर्चवारा, राहुल कुशवाहा, साहब सिंह राजपूत, रणवीर सिंह राजपूत, रवि राजपूत, सुशील श्रीवास, दीवान पुष्पेंद्र सिंह लोधी, संदीप सिंह राजपूत, निखिल वर्मा, सुधीर श्रीवास, श्यामसुंदर सिरोठिया, मुन्ना लाल बढ़गाना, नगर अध्यक्ष महरौनी राकेश सेन, हीरालाल सैन, महेश रजक, मुकेश रजक पार्षद, रमेश शहरिया, पूर्व प्रधान देशपत कुशवाहा, अजय कुशवाहा, जयराम राजपूत, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand