उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय मेले का हुआ आगाज, मा0 प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

विकास कार्यों की प्रदर्शनी व विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन एवं 126 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
सूचना विभाग द्वारा 8 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का किया विमोचन
का साथ लाभार्थियां को किया योजनाओं का वितरण
महाकुंभ प्रयागराज के सफल आयोजन व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की विकास यात्रा पर आधारित लघु फिल्म का किया गया प्रदर्शन
मा0 प्रभारी मंत्री ने मीडिया के साथ प्रेस वार्ता कर गिनायी सरकारी की उपलब्धियां
विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्ष कर जनपद के विकास को और अधिक गति देने के दिये निर्देश
धार्मिक स्थलों व विद्यालयों के पास स्थित शराब की दुकानों को चिन्हित कर शिफ्ट कराने के दिये निर्देश
पेयजल योजनाओं को गर्मी से पहले जमीनी स्तर पर पूर्ण कर सुचारु जलापूर्ति हेतु एडीएम नमामि गंगे को दिये निर्देश

ललितपुर। प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले का आज मा0 राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने कल्याण सिंह सभागार (ऑडीटोरियम) में रिबिन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री हरीश रावत, मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती अर्चना पटेल, मा0 राज्यमंत्री प्रतिनिधि श्री चन्द्रशेखर पंथ, सांसद प्रतिनिधि श्री अनिल पटैरिया, श्री राजकुमार जैन, जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कल्याण सिंह ऑडीटोरियम के परिसर में मा0 प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जनपद में विगत 8 वर्षों में किये गए विकास कार्यों व योजनाओं के विभागीय स्टॉल व चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी प्रसंशा की। इस दौरान मा० मंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पूर्ण करायी गई 126 परियोजनाओं का फीता काटकर शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
कल्याण सिंह सभागार में मा0 प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनधियों ने मॉ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया तथा मंच पर पहुंचने पर मंचासीन अतिथियों के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त मा० मंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म का प्रर्दशन, महाकुंभ प्रयागराज 2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं सूचना विभाग द्वारा तैयार करायी गई विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 40 लाभार्थियों को टूलकिट व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में अच्छे कार्य करने वाले बैंक कर्मियों को प्रसंशा पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रत्र व योजनाओं का लाभ वितरित किया गया।
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मिशन को आत्मसात करते हुए वर्ष 2017 में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की जिस यात्रा को प्रारंभ किया था, वह आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे देश के समक्ष एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। आप सभी इसके साक्षी और सहभागी रहे हैं। हमारी नीतियों के प्रति जिस प्रकार जनता ने अपना सहयोग और समर्थन दिया है, उससे यह विश्वास और दृढ़ हो चला है कि स्पष्ट नीति, साफ नीयत, प्रतिबद्धतापूर्ण नियोजन के सद्प्रयास सुफलित अवश्य होते हैं। उत्तर प्रदेश के ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रही है। इस सकारात्मक बदलाव के पीछे ट्रिपल सी यानी कल्चर, कनेक्टिविटी और कॉमर्स का मंत्र है। कानून व्यवस्था में सुधार आम जन को सम्मानजनक जीवन को गारंटी देता है, साथ ही छोटे- बड़े हर निवेशक हर व्यापारी को निवेश की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करवाता है। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर भी आम जनों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही निवेशकों को कम लागत अधिक उत्पादन और बेहतर रिजल्ट की गारंटी देता है। ये दोनों पक्ष मिलकर पूरे प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक परिवेश में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश को आर्थिक विकास में ऊंचे पायपदान पर पहुंचाया है। डबल इंजन सरकार ने ळल्।छ के मूलमंत्र के महत्व को समझते हुये इसके सभी पक्षों को अपनी नीतियों के केंद्र में रखा है।
कलैक्ट्रेट सभागार:-
कल्याण सिंह ऑडीटोरियम कार्यक्रम के उपरान्त मा० प्रभारी मंत्री जी ने मीडिया बंधुओं के साथ पत्रकार वार्ता कर ललितपुर के सकारात्मक विकास पर चर्चा करते हुए मीडिया के द्वारा ललितपुर के उठाई गई समस्याओं के निराकरण के लिए मौक पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये।
इसके बाद मा० प्रभारी मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सी०एम०डैश बोर्ड पर विभिन्न योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि विकास कार्यों की रैंकिंग में ललितपुर का प्रदेश में 6वां स्थान है, जिस पर मा0 प्रभारी मंत्री ने प्रसन्ता जाहिर करते हुए अधिकारियों को और अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने एक-एक कर जनपद के विकास कार्यों की प्रगति एवं प्रदेश में रैंकिंग की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा बतायी गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाए।
मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में मंदिर, मस्जिद या विद्यालयों के आसपास शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए, उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर ऐसी सभी शराब की दुकानों को चिन्हित कर उन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि सुपर मार्केट में शराब की बोतलें व गंदगी की शिकायत मिली है, इसका तत्काल निस्तारित कराया जाए, किसी भी हाल में शहर गंदा न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को यह भी निर्देशित किया कि राज्यमार्ग पर बने कचरा निस्तारण केन्द्र पर मृत पशुओं को न फेका जाए, उनका पर्याप्त निस्तारण कराया जाए, उन्होंने जिलाधिकारी को उक्त स्थल का निरीक्षण कराते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को स्थलीय निरीक्षण कर रोड रेस्टोरेशन कार्य का सत्यापन करने के साथ ही सभी पेयजल परियोजनाओं को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये ताकि गर्मी में लोगों को सुचारु रुप से पानी की आपूर्ति हो सके।
विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय में ठीक कराया जाए, इसमें विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 पाण्डेय, पीडी डीआरडीए दीपक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अािध्कारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीआईओएस, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, जिला पर्यटक अधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु उपस्थित रहेे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button