उत्तर प्रदेशधर्मललितपुर

लगन प्रभु से लगा बैठे भक्ति में झूमे श्रद्धालु प्रथम तीर्थेश आदिनाथ जन्मोत्सव पर 48 दीपों से हुई आरती

प्रथम तीर्थेश आदिनाथ जन्मोत्सव 48 दीपों से हुई आरती, सांस्कृतिक प्रस्तुति की रही धूम ललितपुर। जैनधर्म के प्रवर्तक आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव नगर के जैन मंदिरों में प्रभु अभिषेक शान्तिधारा पूजन विधान के साथ मनाया गया मंदिरों में पालना झूला झुलाकर जहां धर्मालुओं ने पुर्याजन किया वहीं सायंकाल आदिनाथ भगवान के सम्मुख भक्ताम्मर पाठ 48 दीपों से आरती एवं भक्ति हुई। पाठशाला परिवार के बच्चों ने रोचक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

प्रातःकाल नगर के पार्श्वनाथ जैन अटामंदिर में क्षुल्लक श्री विश्वप्रभु सागर महाराज के सानिध्य में प्रभु अभिषेक शान्तिधारा हुई। उपरान्त आदिनाथ विधान पं० संतोष जैन के मार्गदर्शन प्रबंधक अजयजैन गंगचारी मनोजजैन बबीना के संयोजन में हुआ। जवकि जैन बडा मंदिर में आदिनाथ विधान की संयोजना प्रबंधक आनंद जैन भावनगर ने की। आदिनाथ मंदिर नईवस्ती में आदिनाथ विधान पं० आलोकशास्त्री एवं प्रबंधक जितेन्द्र जैन राजू सुवेन्दु मोदी के संयोजन में हुआ। इसके अतिरिक्त नगर के अभिनदनोदय तीर्थ, आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन, जैन मंदिर बाहुवलिनगर, चंद्रप्रमु जिनालय डोडाघाट, एम्ब्रोसिया जैन मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर कालौनी, शान्तिनगर जैन मंदिर में आदिनाथ जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि तीर्थकर आदिनाथ भगवान इस युग के प्रथम तीर्थंकर थे जिन्होने कर्म युग में प्रजा को जीवन जीने की कला सिखाई आदि ब्रहम, विधाता, युगदृष्टा आदि रहे। निःसंदेह उनका व्यक्तित्व लोकोपकारी सर्वग्राहक सम्प्रदाय निरपेक्ष रहा जीवन के अंत में उन्होने राजपाट त्यागकर जैनेश्वरी दीक्षा ली और तपस्चरण किया कैलाश पर्वत से वे जीवन मुक्त हुए। वह जैन धर्म के प्रवर्तक प्रथम तीर्थकर और आदि ब्रहमा कहलाए। कार्यकम के उपरान्त मिष्ठान वितरित कर श्रद्धालुओं ने हर्ष जताया।

सायंकाल सावरकर चौक लोहापीतल बजार में दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में आदिनाथ भगवान को कैलाश पर्वत पर के साथ झांकी लगाई गई जन्मोत्सव पर पालना झूला श्रापक श्राविकाओं ने भक्तिपूर्वक झुलाया जन्मोत्सव पर बधाई गाते हुए महिलाओं ने खुशी मनाया। जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टड़या ने प्रथम तीथेश आदिनाथ द्वारा दिए गए असि मसि कृषि के सिद्धान्त को जनजन के लिए सार्थक बताया और प्रत्येक वर्ष उत्साह के साथ मनाने के संकल्प को दोहराया। पाठशाला परिवार के बच्चों की रोचक सांस्कृतिक प्रस्तुति सराहनीय रही जिसकी संयोजना में बंटी मोदी कचरौदा, आकाश जैन गौना, वीरेन्द्र कडंकी, अमित सराफ पुल्ली अनीता मोदी के अतिरिक्त महामंत्री आकाश जैन भारत गैस का योगदान रहा। इस मौके पर प्रमुख रूप से संयोजक सनत जैन खजुरिया, अखिलेश गदयाना, धन्यकुमार जैन सैदपुर, सतीश नजा, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन, प्रबंधक प्रमोद जैन पाय, डी० के०जैन, पवन जैन आदि मौजूद रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button