उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठनस्वास्थस्वास्थ्य विभाग

सक्षम द्वारा निःशुल्क बाल रोग शिविर 29 को ललितपुर में

ललितपुर। समदृष्टि विकास एवं अनुसंधान मण्डल सक्षम द्वारा दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति के सहयोग से विशाल निःशुल्क बाल रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन 20 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया। उक्त संबंध में जिला अध्यक्ष अक्षय अलया की अध्यक्षता एवं महामंत्री अजय जैन साइकिल के संचालन में सम्पन्न बैठक में रूपरेखा तय हुई जिसमें राष्ट संत माता अमृतानन्दमयीदेवी के आर्शीवाद से फरीदवाद में स्थापित अमृता हासिपटल के बाल रोग विशेषज्ञ ड० आकांक्षा जैन सीनियर पीडियाटिक कर्सल्टेंट, डा० अंकित गर्ग सीनियर कन्सल्टेंट कार्डियोलोजी, डा० शिवांग राक्रोना कार्डियो थोरोसिक सर्जन बच्चों के स्वास्थ का परीक्षण करेंगे। समाजसेवी बाबूलाल जैन साईकिल की स्मृति में 29 मार्च को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक जैन अटामंदिर धर्मशाला में आयोजित होने वाले शिविर में सक्षम प्रान्त सचिव डा सुरेन्द्र विकम गोस्वामी, महिला आयाम प्रमुख डा० मोनिका गोस्वामी, के अतिरिक्त जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा० राजकुमार जैन, डा० अरविन्द दिवाकर, डा अक्षय टवैया अध्यक्ष जैन समाज, महामंत्री आकाश जैन विशिष्ट अतिथि के तौर पर रहेंगे। बैठक में चिकित्सा शिविर की व्यवस्थाओं को सौंपते हुए निर्णय लिया कि स्थानीय जिला अस्पताल के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करने का निश्चय किया गया। इस मौके पर गोविन्द व्यास, महेश पटैरिया, रविराठौर, डा० तेजस्व श्रीवास्तव, रविप्रताप सिंह ध्रुव साहू, राघवेन्द्र चौबे के अतिरिक्त आयाम प्रमुख कौशल किशोर गोस्वामी, मनविन्दर कौर, संजीन सौरया, दीपक सिंघई, संजय अग्रवाल, देवेन्द्र कुशवाहा, देवेन्द्र जैन डिस्को, वीरेन्द्र जैन सोनू आनंद जैन साइकिल मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button