अन्नपूर्णा धाम में श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीश्री विद्यासिद्धि महायज्ञ अनुष्ठान 29 को आयोजन समिति की कमान क्षेत्रवासियों ने वहादुरसिंह मडावारी को सौपी

ललितपुर। निकटवर्ती गनगौरा टोरिया के भी अन्नपूर्णा धाम में श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीश्री विद्यासिद्धि महाअनुष्ठान श्री मदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ अनुष्ठान जगतगुरु स्वामी जय कृष्णागिरि महाराज की प्रेरणा से होना सुनिश्चित हुआ है जिसकी बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री गिरि महाराज ने कहा श्री 1008 अम्बा परा अम्मा जगदम्बा मों भगवती एवं श्री हनुमान जी महाराज की अनुकम्पा से यत्रीय अनुष्ठान 28 अप्रैल से प्रारम्भ होकर गई तक चलेगा। आयोजन की मय कलश यात्रा ग्राम गनगौरा तालाव से 28 अप्रैल को शुरू होकर अन्नपूर्णा धाम पहुंचेगी। आयोजन में प्रख्यात शंकराचार्य श्री महाराज, संत महात्माओं के सत्संग का लाभ मिलेगा साथ ही निकटवर्ती धर्मालु समाज को पुन्य का मौका रहेगा। धर्माचार्य योगाचार्य अनिलजी महाराज ने धार्मिक अनुष्ठान को कल्याणकारी बताते हुए इससे संसारिक जीवन की आदि व्याधि से मुक्ति होती है। यज्ञाचार्य पं. रामकिंकर त्रिपाठी ने यज्ञ की कार्ययोजना को विस्तार से बताया जिसको पूरा करने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण जनो ने संकल्प लिया। बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष वहादुरसिंह मड़वारी बल्लन राजा टोरिया, रामसेवक प्रधान गनगौरा रानूराजा प्रधान जैरवारा रामसिंह पूर्वप्रधान गनगोरा रतनसिंह गुजरातन, दयाराम रावागढ़, मंगलसिंह चौहान नैगाववाले, प्रतापसिंह जैरवारा खिलानसिंह मड़वारी को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर समाजसेवी गंधर्वसिंह लोधी, संतोष नारायण शर्मा, राजेश साहू पवन जैन शिवाजी, अक्षय अलया, रमेश राठौर कृष्णकान्त सोनी कौशल किशोर गोस्वामी, मनविन्दर कौर रित्तू समाधिया वीरेन्द्र जैन सोनू, जगदीश गोस्वामी दयाराम रावंगड़, गिरीश गोस्वामी, पुष्पेन्द्र राजा बुन्देला, संजूराजा क्षत्रिय, देवीशकर कटारे, पुनीत नगायइच, अशोक राजपूत अतल सिंह, मुन्ना लाल सोनी, रामसिंह यादव जिजयावन अतल सिंध. देशपत सिंह, लखनसिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com