पटेल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

झांसी में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति एवं युवा पटेल वाहिनी महानगर झांसी के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं पटेल संदेश पत्रिका का विमोचन
किया गया l झांसी जालौन ललितपुर के एमएलसी रमा आर पी निरंजन ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया अध्यक्षता अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद मुखिया ने की होली मिलन समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में पटेल समाज के लोग उपस्थित होकर धूमधाम से मनाई होली l मुख्य अतिथि ने समिति द्वारा वार्षिक आय व्यय पटेल संदेश पत्रिका का विमोचन किया मुख्य अतिथि रमा आर पी निरंजन ने कहा बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने समाज की एकता पर बोल दिया उन्होंने कहा कि समाज एक है एक रहेगा पटेल संदेश पत्रिका समाज को जागरूक करने एवं समाज को एकत्रित करने में का कार्य करेंगी कालका प्रसाद पटेल ने कहा पटेल समाज के लिए हमेशा सहयोग एवं सेवा करता रहूंगा और पटेल संदेश पत्रिका एवं होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं दी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल को फूल माला पहनकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
एस मौके पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख राजकंतेश वर्मा, प्रदीप पटेल सर जी , शिव शंकर पटेल , एल आर पटेल, जितेंद्र पटेल पिपरा, मीनाक्षी आनंद पटेल, हरिहर दादा, दीपेन्द्र पटेल दीपू , किरन पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया, महेंद्र पटेल, गुड्डी रानी पटेल, विजय पटेल, छत्रसाल दादा, डॉ पी एल वर्मा, आरपी वर्मा, डॉ प्रताप सिंह, डॉ डीके सचान, डा जी एस चौधरीफूलचंद सचान, पीतांबर पटेल, भूपेन पटेल, बद्री प्रसाद पटेल, हर प्रसाद पटेल, पुष्पेंद्र पटेल भड़ोकर, रामदास पटेल, रामेश्वर पटेल रब्बू, कृपेंद्र पटेल, भूपेंद्र पटेल होंडा, शंभू पटेल प्रधान, कमलेश प्रधान, डा आर के निरंजन सुजान पटेल ललितपुर, सियाराम पटेल, बल्लू पटेल, विजय करण पटेल, भुवनेंद्र पटेल, चरण सिंह पटेल, मूरत सिंह पटेल, गोटी राम निरंजन, नंदकिशोर पटेल, पुष्पेंद्र पटेल गड़बई, राजेश पटेल, डा सचित्र सचान, डॉ मुकुट सिंह निरंजन, डा महीपत, डा सुरेश निरंजन, चरण सिंह पटेल बघेरा, तेज सिंह पटेल, गोविंद पटेल , देवेंद्र पटेल मुकेश सचान,विक्रम पटेल, लोकेंद्रत पतेल, दीपक पटेल, कौशल पटेल, संदीप पटेल, सरदार पटेल आर्मी आदि लोग उपस्थित रहे l मंच संचालन राघवेंद्र पटेल एवं प्रमलेश निरंजन ने किया अंत में आभार सानंद सचान एवं निर्मल पटेल ने व्यक्त किया
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com