भक्तामर महामंडल विधान एवं अखंड पाठ के समापन पर निकली श्री जी की भव्य रथयात्रा भगवान आदिनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक महा महोत्सव मनाया

ललितपुर। राष्ट्र संत आचार्य प्रवर विद्यासागर महा मुनिराज का प्रथम स्मृति वर्ष के अवसर पर ग्राम पवा की पावन धरा पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर षट कर्म प्रणेता चैतन्य चमत्कारी मूलनायक भगवान आदिनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक महा महोत्सव मनाया। रविवार को पं. विनोद कुमार शास्त्री बबीना के निर्देशन में प्रातः भक्तामर पाठ का समापन, नित्यमय अभिषेक शांतिधारा पूजन के बाद विश्व शांति महायज्ञ, हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में ध्वजारोहण राजेश जैन चंद्रा वस्त्रालय ने किया। श्रीमती प्रभा सरोज जैन, कैलाश चंद्र लालित रेडियो एवं श्री मती साक्षी दीपक जैन ने ज्ञानदीप प्रज्वलित किया एवं पालना झुलाने का सौभाग्य प्राप्त किया। अनीता विजय वर्धन जैन ने मंगल आरती उतारी। श्री मती दीपा, दीप्ति, राजुल, प्रतीक्षा, सोनिया शुलभा, श्रद्धा एवं सुरेन्द्र कुमार रविंद्र जैन ने श्री जी को सिंहासन पर विराजमान करने एवं सुभाषचंद्र विदिशा और जितेंद्र सिंघई ने वंदनवार बाँधने का सौभाग्य प्राप्त किया। दोपहर की बेला में श्री जी की भव्य रथ यात्रा निकाली जिसमें सौधर्म इंद्र श्रीमती चंदा आनंद कुमार जैन, ईशान इंद्र श्रीमती अरुणा राजकुमार जैन, सनतकुमार इंद्र श्रीमती दीप्ति राहुल जैन टूंका, माहेंद्र इंद्र श्रीमती अंजना सुशील मोदी ने कलशाभिषेक किया एवं रथ पर भगवान आदिनाथ स्वामी को लेकर बैठे, श्रीमती पुष्पा मिठ्ठूलाल जैन, मोदी विजय कुमार विनय जैन, श्रीमती राजुल प्रदीप कुमार जैन, श्रीमती लीला श्रेयांश कुमार जैन ने शांतिधारा की क्रियाएँ संपन्न की एवं धर्मध्वजा लेकर बग्गी में सवार हुए। डी जे बैंड की धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए बहु मण्डल वासुपूज्य जिनालय एवं वामा देवी महिला मण्डल, सत्य-अहिंसा के नारे लगाते हुए एवं युवा एवं महिला-पुरुष चल रहे थे।
मोदी उत्तमचंद्र जैन ने सारथी की भूमिका निभायी। नीतू विकास जैन ने छत्र चढ़ाया एवं धर्मध्वजा लेकर रथ पर सवार रहे, उषा राजेंद्र जैन टूंका एवं अर्चना अजय जैन ने चमर ढोरे। श्रद्धालुओं ने अपने द्वार को रंगोली से सजाकर श्री जी की मंगल आरती उतारी। शोभा यात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस मंदिर जी आयी। जहाँ कलशाभिषेक फूलमाल एवं महाआरती का आयोजन किया। रात्रि में 48 दीपक प्रज्वलित कर भगवान आदिनाथ स्वामी की मंगल आरती में श्रद्धालु खूब झूमे। जिसमें जिनेन्द्र कुमार सुरेन्द्र कुमार रविंद्र जैन विदिशा ने प्रमुख भूमिका निभायी। कार्यक्रम में पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, महामंत्री जयकुमार जैन, अभय कुमार, सुरेंद्र पवैया, राकेश मोदी, अरुण मोदी बसार, प्रवीन कुमार, पंकज भंडारी, महेंद्र जैन रायपुर, अमितेश जैन जखौरा, अरविन्द कुमार, विकास भंडारी, अजय जैन अज्जू, संतोष जैन, रमेशचंद्र संदीप जैन, अमित कुमार बुढ़पुरा, सुनील जैन नोहरकलां, राजेश कुमार मनीष जैन ललितपुर, सुमत कुमार, सुरेंद्र जैन, नरेंद्र सिंघई, आदेश मोदी, राहुल जैन, आलोक कुमार, सौरभ जैन, अचिन जैन विरधा, संदीप कुमार, पं. सौरभ जैन, विनम्र, अक्षत, प्रांजुल, शुभम, अतिशय सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन एवं अंत में सभी का आभार व्यक्त सिद्धक्षेत्र पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com