पाल समाज का 14वां विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया पर होगा

ललितपुर। पाल समाज की एक आवश्यक बैठक तुवन मंदिर के सामने श्री राधा कृष्ण मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें पाल समाज के जिला अध्यक्ष बाबूलाल पाल ने बताया कि, “प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोग पाल समाज का विवाह सम्मेलन करते आ रहे हैं। जिसमें आगामी 30 अप्रैल को विशाल 14वां विवाह सम्मेलन अमझरा घाटी पर होने जा रहा है। समाज से आग्रह कहते हैं कि, अपने जोड़ा वर पक्ष, वधु पक्ष, जिस भी साथी को अपना विवाह करना चाहता है। वह अपने आवश्यक कागजात के साथ कमेटी में जमा करें। इस वर्ष विवाह सम्मेलन बड़े ही धूमधाम के साथ और समाज की आवश्यक आवश्यकताओं की अपेक्षा के साथ किया जाएगा।
प्रमुख रूप से उपस्थित प्रीतम पाल नेता जी,मनोहर बडगाना, बाबूलाल,राजेन्द्र पाल, महेंद्र पाल, भूपेंद्र पाल,फरसूराम पाल, राजपाल,मंगल पाल, बाबूलाल बडगाना, अम्रत पाल, रामेश्वर पाल सिमरिया, हीरालाल पाल, सुनील पाल,ईमरत पाल, राजेन्द्र पाल, महेंद्र पाल, भूपेंद्र पाल,फरसूराम पाल, राजपाल,मंगल पाल, तिलक पाल आदि लोग मौजूद रहे।संचालन हाकम पाल शिक्षक ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com