● अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित- ● संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन की दो छात्राएं हुई चयनित

(ललितपुर) उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा जनपद के धौर्रा में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 09 फरवरी को जनपद के राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज ललितपुर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।जिसमें श्रम विभाग में पंजीकृत अभिभावकों के बच्चों को इस परीक्षा में सम्मिलित किया गया था। 20 मार्च को
परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 06 एवं कक्षा 08 में अध्ययनरत बच्चों को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित किया गया। बताते चलें अटल आवासीय विद्यालय धौर्रा में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में प्रवेश हेतु बच्चों को चयनित किया गया।अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में जनपद के जिन विद्यालयों के बच्चों का चयन हुआ है उन विद्यालयों के बच्चों,प्रधानाध्यापक,शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं बच्चों के अभिभावकों में खुशी का माहौल है। बच्चों को सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से बधाईयाँ दी जा रही हैं।वहीं संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में कक्षा -09 में अध्ययन हेतु कक्षा -08 की छात्रा मुस्कान प्रजापति एवं रानी यादव का चयन होने पर विद्यालय के स्टाफ ने शुभकामनाएं दीं।कक्षा सातवीं की सहपाठी छात्राओं भागवती कुशवाहा,प्रिंसी पाल,प्रियंका कुशवाहा,चाहत,
शिवानी,रागनी,खुशबू कुशवाहा,नंदिनी ने
तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीर सिंह ने कहा कि जो बच्चें प्रतिदिन विद्यालय आये और अध्यापकों द्वारा पढाये गए पाठ् यक्रम के साथ अटल आवासीय परीक्षा की तैयारी की
हैं।उनमें से चयनित दोनों छात्राएं बधाई की पात्र हैं।सहायक अध्यापक देवीशंकर कुशवाहा ने कहा कि जिन बच्चों ने हिंदी,गणित,विज्ञान,
अंग्रेजी के साथ अन्य विषयों सहित तैयारी की है वह बच्चे चयनित हुए हैं।बच्चों को सभी विषयों की जानकारी होने पर ही सफलता मिलती है।सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र जैन ने कहा कि पिछले दो वर्षों में भी विद्यालय के बच्चों का चयन अटल आवासीय विद्यालय में हुआ है।इस वर्ष दो बेटियों ने चयनित होकर विद्यालय,गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है।वह छात्राएं बधाई की पात्र हैं।
● यह बोलीं बेटियाँ●
01- छात्रा मुस्कान प्रजापति का कहना है कि मुझे उम्मीद थी कि मैं अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में पास होकर विद्यालय, गांव,माता-पिता नाम रोशन करूंगी।मैं अपने गुरूजनों का धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ जिनके मार्गदर्शन में मुझे यह सफलता मिली है।
02- छात्रा रानी यादव का कहना है कि यह बडे ही हर्ष के क्षण हैं।जब मुझे जानकारी मिली कि मेरा चयन अटल आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है।मैं इसका श्रेय अपने गुरूजनों की ही दूंगी।जिनके मार्गदर्शन में मैंने परीक्षा की तैयारी की और मुझे सफलता मिली।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com