उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

बोर्ड परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कालेज ललितपुर में हुआ संपन्न

बोर्ड परीक्षा 2025 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज ,ललितपुर के सभागार में आज दिनांक 18 मार्च 2025 को मुख्य नियंत्रक जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण में उप प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया ।उन्हें बताया गया कि छात्रों की कॉपी पर दिए गए उत्तरों में स्टेप मार्किंग करते हुए छात्रों को अंक प्रदान किए जाएं ,प्रशिक्षण में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से प्राप्त मूल्यांकन से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान की गई। ज्ञातव्य है कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में क्रमशः 20 टोली एवं 38 टोली कार्य करेंगी। यह टोलियां हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की लगभग 115000 कॉपियों का मूल्यांकन करेंगी। हाई स्कूल में 37 उप प्रधान परीक्षक और 354 परीक्षक लगभग 76000 कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे ,वहीं इंटरमीडिएट में 12 उप प्रधान परीक्षक एवं 107 परीक्षक लगभग 37000 कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन में ऑब्जर्वर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ,उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी महोदय ललितपुर द्वारा नामित हैं ।मूल्यांकन 19 मार्च से आरंभ होकर 2 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। मूल्यांकन प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दो पालियां में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षको को आधी कॉपियां आवंटित की जाएगी जिसका समय प्रातः 10 से 01 बजे तक रहेगा और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 के मध्य शेष आदि कॉपियों का आवंटन मूल्यांकन हेतु उप प्रधान
परीक्षक द्वारा परीक्षक को किया जाएगा ।उप प्रधान परीक्षक प्रत्येक दिन अपनी टोली में परीक्षको की दो कॉपियों का निरीक्षण करेगा और प्रथम दिवस में पांच आदर्श उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षकों को अवगत कराएंगे । हाई स्कूल में एक परीक्षक एक दिन में अधिकतम 50 कंपनियों का मूल्यांकन करेगा, तो इंटरमीडिएट में एक परीक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपियों का मूल्यांकन करेगा। उप नियंत्रक द्वारा बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में निर्देशित किया गया कि मूल्यांकन के दौरान उप प्रधान, परीक्षकों एवं परीक्षकों द्वारा मोबाइल का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। मूल्यांकन की गोपनीयता भंग करने पर विधि अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । मुख्य नियंत्रक द्वारा भी निर्देशित किया गया कि परीक्षा में सुचिता को बनाए रखें एवं छात्र हित में कॉपियां का मूल्यांकन नियम अनुसार करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के अवसर पर उप नियंत्रक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज धर्मेंद्र कुमार, सह उप नियंत्रक अरुण बाबू शर्मा ,पत्राचार प्रभारी अमित शुक्ला ,कमलेश कुमार सहित अन्य शिक्षक उप प्रधान परीक्षक एवं परीक्षक उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button