उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

25. 26. 27. अप्रैल को होग हजरत बाबा जमाल शाह रहमतुल्लाह अलैहि का उर्स हिंदुस्तान के नामी गिरामी कव्वालों को आमंत्रित किया जाएगा बाबा के उर्स मे

ललितपुर हजरत बाबा जमाल शाह रहमतुल्लाह अलैहि के उर्स को लेकर दरगाह टेटा जमालपुर मे जमाल शाह रहमत उल्लाह अलैहि टेटा जमालपुर में एक मीटिंग सदर अंसार कुरैसी की सदारात मे हुई उर्स कमेटी के ललितपुर तालबेहट और टेटा जमालपुर के लोग मौजूद रहे मीटिंग में निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस साल भी हजरत बाबा जमाल शाह रहमतुल्ला अलैहि जमालपुर का उर्स मुबारक दिनांक 25,26,27 अप्रैल को बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाएगा जिसमें 25 अप्रैल को चादर शरीफ का प्रोग्राम कुरान खानी का प्रोग्राम रखा गया है और 26 अप्रैल को कव्वाली एवं 27 अप्रैल को कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है उर्स कमेटी के द्वारा आपसी राय मशवरे से तय हुआ है कि इस बार हिंदुस्तान इनके मशहूर कव्वालो को जमाल शाह रहमतुल्ला के उर्स मे बुलाया जाएगा
मीटिंग मे दरगाह केम्पस मे उर्स के इंतिजाम के लिए आगे की रूप रेखा बनाई गई मीटिंग मे उर्स कमेटी सदर अंसार कुरैसी, मुबीन अली प्रधान टेटा, कल्लू निजान राइन, आरिफ खान कलूटे, वाकर अली, रफीक अली कॉग्रेस नेता, फिरोज अली, शाहिद तकदीर, एड. निज़ाम अली टेटा, आसिक अली टेटा, साकिर अलीम मंसूरी, फरीद अली, आदि दरगाह के सभी ख़ादिम मौजूद रहे अंत मे जावेद किरमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button